एकसाल नई मिशाल कार्यक्रम आयोजित
उमेष गुप्ता हरिलाल सिहँ
बलिया:बिल्थरा रोड उप्र सरकार के उर्जा मंत्री व बलिया जिले के प्रभारी मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने शुक्रवार को यहां कहा कि देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का संकल्प है कि हर गरीब के घर से अवैध घुएं को समाप्त करेगें। उज्वला योजना के माध्यम से 8 करोड़ और परिवारों को एलपीजी गैस कनेक्शन देने के लिए हम आये हैं जिसमें 28 लोगों को गैस चूल्हा व कनेक्शन मौके पर दिया। पूरे देश में 4 करोड़ लोगों के घरों में अंधेरा है जहां उजाला पहुचाने का देश के पीएम ने संकल्प लिया है। जब सरकार आयी थी तो 1 करोड़ लाख 87 लाख अंधेरे में परिवार थे जिसे 36 लाख लोगों के घरों में रोशनी पहुंचाने का काम किया है। शेष बचे लोगों को योजना के तहत उन्हे भी विजली देने का काम करेगें। गरीब का कल्याण मोदी सकार की प्राथमिकता है हमारे पीएम मोदी गरीबी क्या होती है उसे बखूबी देखा है, इस लिए वे गरीबों के उद्धार के लिए संकल्पित है। शहीदों के सम्मान में उप्र के समस्त शहीद ग्रामों को मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना से योगी सरकार ने जोड़ दिया है।
स्थानीय रामलीला मैदान में विधायक धनन्जय कन्नौजिया द्वारा आयोजित एक साल नई मिशाल के इस कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन में बलिया का बहुत बड़ा योगदान रहा है। यहां के अनेक लोग सक्रिय राजनीति में भी रहे लेकिन बलिया के लिए किसी ने कुछ नही किया। अब तक कितनी सरकारें आयीं व गयी लेकिन बलिया सहित पूर्वांचल का समग्र विकास भाजपा की मोदी व योगी सरकारे आने के बाद ही हुआ है।
उन्होने कहा कि जिला मुख्यालय को 24 घंटे, तहसील क्षेत्र के 18 व ग्रामीण क्षेत्र में 18 घंटे विद्युत आपूर्ति दे रहे हैं। अब तक किसी सरकार ने पूर्वांचल एक्सप्रेस बनाने के लिए पूर्वाचल में सड़कों का जाल विछाया, बलिया में जरुरत समझते हुए 400 केबीए का विद्युत सब स्टेशन दिया है जब कि इसके बारे में किसी सरकार ने ध्यान नही दिया।
उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि केन्द्र सरकार से लेकर उप्र सरकार की योजनाओं को पारदर्शिता से लागू कराने के लिए कहा पीएम व सीएम दोनों पारदर्शी तरीके से चिन्तित हैं। एक साल के अन्दर साढ़े सैतिस लाख आवास व शौचालय बनवाने का काम योगी सरकार ने किया है जब कि इतना काम सपा व बसपा के 15 वर्षो के अन्दर नही हुए हैं। उन्होने सरकारी योजनाओं को विस्तार से चर्चा किया और कहा कि सरकारी आवास व शौचालय में किसी को एक नया पैसा देने की जरुरत नही है। इसमें प्रधान, सचिव से लेकर किसी अधिकारी का अलग से कोई रोल नही है।
कार्यक्रम संयोजक क्षेत्रीय विधायक धनन्जय कन्नौजिया ने अपनी उपलब्धियों सहित सरकारी विकास योजनाओं की विस्तार से चर्चा की।
मुख्य अतिथि कैविनेट मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने ‘‘सेवक‘‘ नामक पत्रिका का विमोचन किया जिसमें विकास की उपलब्धियों की चर्चा की गयी है। आयोजक की ओर से 51 किलो के पुष्पहार से मुख्य अतिथि शर्मा का स्वागत किया गया।
इस समारोह में पहुंचने से पूर्व तुर्तीपार में ग्राम टगुनिया के शहीद रामप्रवेश यादव द्वार का प्रभारी मंत्री शर्मा ने लोकार्पण भी किया। जहां मौके पर शहीद की विधवा चिन्ता देवी, उसके मासूम दोनों बच्चे पिता लाल बचन यादव आदि मौजूद रहे।
इस मौके पर क्षेत्रीय सांसद रविन्दर कुशवाहा, राज्य सभा सांसद सकलदीप राजभर, नगर पंचायत बिल्थरारोड के चेयरमैन दिनेश कुमार गुप्त, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के प्रदेश मंहामंत्री शेषनाथ आचार्य, मण्डल अध्यक्ष रणजीत कुशवाहा, नगर मण्डल अध्यक्ष नीरशंकर गुप्ता, डा. दयानन्द वर्मा, राजीव जायसवाल, धमेन्द्र सोनी, देव नारायण प्रजापति, दीलिप सिंह, अजय यादव, नीरज तिवारी, पंकज मोदी, मिथिलेश पटेल, अमीर चन्द गुप्ता, विनोद जायसवाल आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विनोद शंकर दूबे संचालन प्रमोद सिंह ने किया।
मंत्री ने बन्द करायी जब माईक की आवाज
बलिया:बिल्थरा रोड प्रदेश के उर्जा मंत्री श्रीकान्त शर्मा ने मंच पर चढ़ने के तत्काल बाद मंच की माईक बन्द करा दिया। कहा कि यहां प्राथमिक विद्यालय संचालित है और माईक चालू रहने से पठन पाठन प्रभावित होगा। इस लिए इसे सरकार की प्राथमिकता के आधार पर माईक का बन्द होना जरुरी था।
बिल्थरा रोड बने जिला बने, नहीं चाहते उपेन्द्र तिवारी
बलिया:बिल्थरा रोड जिले के विधायक व प्रदेश सरकार के कैविनेट मंत्री उपेन्द्र तिवारी को बिल्थरावासियों का सुख नही भा रहा। वे नही चाहते कि बिल्थरारोड की बहुप्रतिक्षित मांग बिल्थरारोड जिला बने। यह बात उस समय सामने आ गयी जब पत्रकारों ने बिल्थरारोड से देवरिया की दूरी 55 किमी, मऊ की दूरी 50 किमी व बलिया की दूरी तहसील मुख्यालय से 65 किमी दूर की जानकारी देते हुए बिल्थरारोड को जिला बनाने की जैसे ही चर्चा की, कि मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने यह कहकर इसका विरोध कर दिया कि मऊ जिला है ही तो बिल्थरारोड की आवश्यकता ही क्या है ? इस बात को लेकर आम पार्टी कार्यकर्ताओं सहित आम जनमानस में कड़ी प्रतिक्रिया देखी गयी। ज्ञातब्य है कि मऊ वर्ष 1987 में कांग्रेस की सरकार में जिला बनाया गया था। आज आबादी भी काफी बढ़ गयी दूसरी तरह कमरतोड़ मंहगाई व सस्ता न्याय पाने के लिए क्षेत्रीय जनता को उम्मीद लगी हुयी है। इसे बीते कई विधायकों ने अपने कार्यकाल में पत्राचार किया और सर्वे भी पूर्ण हो चुका है।
शोक में कालेज बन्द
बलिया:बिल्थरा रोड स्थानीय स्वामीराम नारायणाचार्य महिला महाविद्यालय के कोषाध्यक्ष राजेन्द्र यादव का निधन हो गया है इस शोक में महाविद्यालय को शांक बैठक आयोजित कर गुरुवार को एक दिन के लिए शोक में बन्द किया गया। बैठक में केन्द्राध्यक्ष डा. ममता यादव, डा. जरीना खातून, जनार्दन यादव, हरिवंश यादव व रमेश यादव सहित स्कूल की बच्चिया मौजूद रही।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…