बलिया:बिल्थरा रोड : एससी-एसटी एक्ट में बदलाव से भड़के विभिन्न दलित संगठनों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए रेलवे से लेकर सड़क यातायात को पूरी तरह से ठप कर दिया। वाराणसी-मऊ-इंदारा रेल खंड के किड़िहिरापुर रेलवे स्टेशन पर तीन घंटे ट्रेनों का परिचालन पूरी तरह से ठप रहा। इससे कई ट्रेनें किड़िहिरापुर, बिल्थरारोड, इंदारा व मऊ रेलवे स्टेशनों पर जहां-तहां खड़ी रहीं। इधर बिल्थरारोड चौकिया मोड़ पर भी आंदोलनकारियों ने सड़क को दो घंटे तक पूरी तरह से जाम कर यातायात को प्रभावित कर दिया। इससे बिल्थरारोड -नगरा, चौकिया मोड़-उभांव, चौकिया मोड़-मधुबन व बिल्थरारोड-पिपरौली- बिल्थराबाजार मुख्य मार्ग पर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। किड़िहिरापुर रेलवे स्टेशन पर पहुंचे प्रदर्शनकारी प्लेटफार्म के सामने ही रेलवे ट्रैक पर बैठकर ट्रेनों को रोक दिया। अंशु कौल, संतीत मास्टर, सूर्यदेव, राजकुमार, हंसराज, लक्ष्मी, अनुज, अरुण, तारकेश्वर, रामसहाय, राजू, ईश्वरचंद्र, संजय, राजेश कुमार, रमेश कुमार, सुनील कुमार, कमलेश कुमार व लालमोहन समेत करीब पांच सौ की संख्या में लोगों ने स्टेशन पर खड़ी अप बाक्स एन-डीसी मालगाड़ी को रोक दिया। इस बीच 12538 बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन भी आ गई। इससे स्टेशन के आउटर पर ही रोकना पड़ा। करीब डेढ़ घंटे बाद सुबह लगभग11 बजे डीआरएम वाराणसी के निर्देश पर किड़िहिरापुर रेलवे स्टेशन मास्टर जे चौधरी ने आंदोलनकारियों से वार्ता की और राष्ट्रपति के नाम मांगों से संबंधित ज्ञापन लेकर किसी तरह उन्हें मनाने में सफल रहे ¨कतु थोड़े ही देर बाद आंदोलनकारियों का एक जत्था सीधे रेलवे स्टेशन से सटे 27 टी रेलवे केबिन के पास पहुंच गया। लोग रेल डीआरएम के आने तक ट्रैक पर से न हटने की जिद्द पर अड़ गया। इससे नगरा-बरौली मुख्य मार्ग भी जाम हो गया। एसडीएम बिल्थरारोड सुशीललाल श्रीवास्तव व सीओ रसड़ा अवधेश चौधरी ने किसी तरह मोर्चा संभाला और आंदोलनकारियों की मांगों को शासन समेत राज्यपाल व राष्ट्रपति तक पहुंचाने का भरोसा दिया। इसके बाद प्रशासन करीब एक बजे किसी तरह आंदोलनकारी को रेलवे ट्रैक से हटाने में सफल हुआ। इधर बिल्थरारोड नगर में भी विभिन्न दलित संगठनों ने एकजुटता के साथ आक्रोशपूर्ण नारों के साथ विशाल जुलूस निकाला। इसमें बसपा के जिलाध्यक्ष विनोद सेहरा, व विधान हभा अध्यक्ष अरूण राजभर अम्बेडकर एकता संघर्ष समिति के अध्यक्ष उमेश बाबा उर्फ संजीव भारती धर्मेन्द्र भारती सन्तोष भारती गोपी चन्द मलिक मुकेश कुमार रामभरत राम व राधे श्याम भारती व धीरेन्द्र कुमार चन्द्रा दुर्गेश अम्बेडकर श्याम राम समाजसेवी व दलित नेता राघवेंद्र राम के अलावा अंबेडकर संघर्ष समिति व बहुजन चेतना मंच से लगायत अनेक दलित संगठन शामिल होकर बिल्थरारोड-नगरा, बिल्थरारोड-सिकंदरपुर, बिल्थरारोड-मधुबन, चौकिया मोड़-पिपरौली-बिल्थराबाजार मार्ग को जामकर दिया। इससे चारों तरफ छोटे-बड़े वाहनों की लंबे कतार लग गई। जहां मौके पर पहुंचे तहसीलदार यशवंत राव ने पत्रक लिया। इसके बाद परिचालन बहाल हुआ।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…