Categories: UP

संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी बेहद गंभीर

संजय राय

बलिया/ 3 अप्रैल 2018 संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त प्रकरणों के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी बेहद गंभीर *गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतू बनाई नई रणनीति * *मौके पर भेजे गये अधिकारी * * पिछले प्रकरणों के निस्तारण की जांच हेतु फरियादियों से की गयी मोबाइल पर बातचीत * सम्पूर्ण समाधान दिवस मे प्राप्त समस्याओं व शिकायतो के निस्तारण लेकर बेहद गंभीर व संवेदनशील ,जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने निस्तारण को लेकर नए प्रयोग शुरू किए हैं। उन्होंने निर्देश दिए हैं संपूर्ण समाधान दिवस से मामलों का निस्तारण त्वरित गति से किया जाए और निर्धारित समय सीमा के अंदर अनिवार्य रूप से किया जाएगा ।उन्होंने यह भी कहा निस्तारण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए ।उन्होंने जोर देते हुए कहा निस्तारण में खानापूर्ति , हीलाहवाली या लापरवाही किसी भी दशा में क्षम्य में नहीं होगी ।श्री खंगारोत आज तहसील बेल्थरा रोड जनपद बलिया में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थे ।उन्होंने फरियादियों से सीधे रू-ब-रू होते हुए उनसे सीधे संवाद करते हुये उनकी समस्याएं सुनी व मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारी तलब कर त्वरित गति से निस्तारण करने निर्देश दिए। ठीक 10:00 बजे तहसील बेल्थरा रोड पहुंचे जिला अधिकारी खगारौत ने उपस्थित पंजिका लेकर अनुपस्थित अधिकारियों की जानकारी हासिल की।अनुपस्थित अधिकारियों से जवाब तलब करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुराने लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की ।विगत तहसील दिवस के निस्तारित प्रकरणों का उन्होंने जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं के दूरभाष नंबर पर फोन कराकर सत्यापन कराया ।विगत तहसील दिवस के निस्तारित मामलो का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा फील्ड में जाकर पांच का मामला की रेंडम आधार पर उन्होंने चेकिंग कराई। विगत तहसील दिवस के अनिस्तारित मामलो से संबंधित अधिकारियों का जिलाधिकारी ने स्पष्टीकरण तलब किया और आज के तहसील दिवस की 5 प्रकरणों में टीम बनाकर मौके पर भेज कर आज ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग, सहायक निदेशक मत्स्य ,उद्यान अधिकारी ,महाप्रबंधक उद्योग केंद्र, जिला विद्यालय निरीक्षक, कार्यक्रम अधिकारी ,अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बिल्थरारोड उपस्थित पंजिका के निरीक्षण के समय अनुपस्थित पाए जिसमे कार्यक्रम अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बाद में हाजिर हो गए।अनुपस्थित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया गया है। गांव पलिया खास निवासी परमात्मा यादव ने विभिन्न योजनाओं में प्रधान व सचिव द्वारा वसूली की शिकायत किए जाने पर खंड विकास अधिकारी को जांच कर कारवाई करने के निर्देश दिए। कसौण्ड(नवापुरा ) निवासी मुन्नीलाल ने परती भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत करते हुये भूमि को अतिक्रमण सेमुक्त कराने प्रार्थना पर तहसीलदार को अतिक्रमित भूमि कब्जे से मुक्त कराने के निर्देश दिए। ग्राम पिपरौली बडा़गाव निवासी चंदन कुशवाहा ने कोटेदार की शिकायत की जिस पर जिला पूर्ति अधिकारी को जांच करने के निर्देश दिए। पिपरौली बड़ागांव निवासी उमरावती ने वरासत दर्ज करने से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र दिया जिस पर उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को तत्काल विधिक कार्यवाही करने के निर्देश दिए ।बेल्थरा रोड निवासी कस्तूरी वर्मा द्वारा पेंशन व आवास दिलाए जाने की मांग पर बी डी ओ को जांच करना पात्रता अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कसौण्ड (नवपुरा) निवासी रामयादी यादव ने ग्राम सभा की भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने की मांग पर तहसीलदार को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उभांव निवासी मो0 सुबहान पुत्र महताब की आंखें खराब होने के कारण बस मे निःशुल्क यात्रा की सुविधा दिये जाने के अनुरोध पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी व चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वह बच्चे का दिव्यांग सर्टीफिकेट तत्काल बनवायें। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली, उप जिलाधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव ने भी जन समस्याएं सुनी। जिला अधिकारी ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस के मामलो की समीक्षा शासन मे उच्च स्तर पर होती है इसलिए भी अधिकारी शासन की मन्ना व जन भावनाओं के अनुरूप अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।

Adil Ahmad

Recent Posts

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

18 mins ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

5 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

7 hours ago