बलिया।। पुलिस अधीक्षक श्रीपर्णा गांगुली शुक्रवार की शाम को रसड़ा कोतवाली में अचानक पहुंच गईं। इनके कोतवाली परिसर में घुसते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। वह सबसे पहले प्रभारी निरीक्षक के चेंबर में पहुंचीं और सभी कर्मियों को तलब किया। पुलिस अधीक्षक के अचानक आने की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक जगदीश चंद्र यादव पहुंचे जबकि कुछ ही देर बाद सीओ अवधेश चौधरी सहित अन्य उप निरीक्षक भी वहां पहुंच गए। एसपी ने अभिलेखों के साथ ही सीओ व प्रभारी निरीक्षक के साथ कोतवाली भवन का निरीक्षण किया। इसके अंतर्गत आरक्षी बैरक, भोजनालय सहित शौचालय आदि की विधिवत जाच की।
परिसर में रखी पुरानी गाड़ियों को देख वह भड़क गईं और इन्हें तत्काल हटाने का निर्देश दिया। साफ-सफाई पर संतोष व्यक्त करते हुए उन्होंने सुधार की आवश्कता बताई। उन्होंने पिछले दिनों गढिया रेलवे क्रा¨सग के पास भाजपा व भासपा नेताओं के बीच हुए विवाद तथा आगामी 10 अप्रैल को संभावित आंदोलन के बारे में जानकारी प्राप्त की और कोतवाली के मुख्य गेट पर आरओ प्लांट लगाए जाने का भी निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि अभिलेखों के रख-रखाव पर संतोषजनक मिला। कुछ खामियां अवश्य मिली हैं जिसके सुधार के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए है। उन्होंने फरियादियों से मधुर व्यवाहार करने की सलाह देते हुए उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान करने का सख्त निर्देश दिया।
तारिक खान डेस्क: जहां एक तरफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद देश में किसी…
तारिक आज़मी डेस्क: महाराष्ट्र के एनसीपी (अजीत पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी के हत्या…
अनिल कुमार डेस्क: अदालत ने प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत दे दिया है। प्रशांत…
ईदुल अमीन डेस्क: छत्तीसगढ़ में माओवाद प्रभावित बीजापुर के कुटरू बेंद्रे मार्ग पर संदिग्ध माओवादियों…
आफताब फारुकी डेस्क: बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के कथित आपत्तिजनक बयान पर सवाल पूछने पर…
अनिल कुमार डेस्क: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने ज़मानत लेने से इनकार…