Categories: CrimeNationalPolitics

भारत बंद का हुआ देश के विभिन्न हिस्सों में असर, विरोध के नाम पर काटा खूब उपद्रव. देखे तस्वीरे हर शहर की

तारिक आज़मी / सिद्धार्थ शर्मा.

लखनऊ. देश भर में दलित संगठनो के द्वारा आज एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में भारत बंद का  व्यापक असर देश के विभिन्न हिस्सों में दिखायी दे रहा है। आन्दोलन और बंद कई जगहों पर हिंसक रूप ले लिया. इस बंद को विपक्ष के राजनैतिक दलों का समर्थन भी प्राप्त है। भारत बंद को बिहार में राजद और शरद यादव का भी समर्थन मिला है।

ज्ञातव्य है कि सुप्रीम कोर्ट ने 20 मार्च को जारी एक आदेश में एससी-एसटी एक्ट के दुरुपयोग पर चिंता जताते हुए इसके तहत तत्काल गिरफ्तारी या आपराधिक मामला दर्ज करने पर रोक लगा दी थी।  कोर्ट ने एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज होने वाले केसों में अग्रिम जमानत को भी मंजूरी दे दी थी। सुप्रीम कोर्ट के उक्त निर्णय के विरोध मे पूरे भारत मे दलित संगठनों के आज के भारत बंद का  व्यापक असर दिखायी दे रहा है।

यूपी मे  मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर, हापुड़, झांसी, बिजनौर, मथुरा, मुजफ्फर नगर और आगरा समेत कई जिलों में प्रदर्शनकारियों ने उग्र  प्रदर्शन किया। इस दौरान कई जिलों में दलित संगठनों का विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है। वहीं विरोध कर रहे संगठनों ने आगजनी के साथ पथराव किया है। इस दौरान जहा लखनऊ में आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने दो घंटे कार्य-बहिष्कार का एलान किया है वहीँ आगरा में दो स्टेशनों पर ट्रेन रोकी गयी है।

हमारे मेरठ की सहयोगी रिंकी बागड़ी और उर्वशी नेगी के अनुसार मेरठ में कई जगहों पर तोड़फोड़ हुई है. इस दौरान शहर के गढ़रोड, कंकड़ खेडा, दिल्ली रोड पर जमकर हंगामा हुवा है. इस दौरान कई वाहनों के शीशे तोड़े गये. पेट्रोल पम्प पर जमकर हंगामा हुआ और तोड़फोड़ की गई. इस दौरान कई जगहों पर मारपीट की भी सुचना प्राप्त हो रही है. उपद्रव कर रहे भीड़ को पुलिस ने लाठिया पटक कर तितर बितर किया वही हंगामा कर रहे कई युवको को गिरफ्तार भी किया गया है.

मेरठ मे दलितों संगठनों ने मेरठ- परतापुर बाइपास मार्ग पर कई स्थानों पर जाम लगाया। जिससे दिल्ली, मेरठ और देहरादून हाइवे जाम हो गया। जाम के दौरान लोगों की भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। शोभापुर में भीड़ ने दो बसों में आग लगायी और पुलिस चौकी को भी अपना निशाना बनाकर वहां तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी। वाराणसी के अम्बेडकर स्मारक के पास दलितों ने चक्काजाम कर हंगामा किया। कई गाड़ियों के शीशे तोड़े। रन फॉर अंबेडकर के कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने भांजी लाठी। कचहरी स्थित अंबेडकर पार्क के पास लगभग दर्जनों कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

इस दौरान हापुड़ में भी जमकर हंगामा हुआ और कई जगहों पर सुबह ही तोड़फोड़ की गई. प्राप्त सुचना के अनुसार तहसील चौराहे पर दूकान बंद करवाने के नाम पर काफी हंगामा किया गया, कई जगहों पर मारपीट और तोड़फोड़ की भी सुचना प्राप्त हो रही है. इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिये पुलिस को काफी मशक्कत भी करनी पड़ी.

गाज़ियाबाद से हमारी सहयोगी हेमा सिंह और गुडगाव के हमारे सहयोगी इमरान अख्तर द्वारा प्राप्त समाचारों के अनुसार इस बंद के दौरान काफी हंगामा किया गया. गुडगाव के इफ्को चौक पर भीड़ ने तोड़फोड़ का प्रयास किया मगर मुस्तैद कानून व्यवस्था के द्वारा वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सके और पुलिस ने तुरंत भीड़ को तितर बितर कर दिया. गाज़ियाबाद में भी कई जगहों पर पथराव और तोड़फोड़ की सुचना प्राप्त हो रही है. इस दौरान गुरुग्राम  साइबर सिटी में भारत बंद को लेकर प्रदर्शन हुआ, दलित समाज के लोग हाथो में लाठी लेकर ज़बरदस्ती बाज़ार बंद करवा कर हंगामे काट रहे थे. पुलिस ने काफी मेहनत के बाद हंगामे को रोका. इस दौरान सेक्टर 45 में कन्हई चौक पर भी जाम लगाया गया.

फरीदाबाद की सहयोगी नुपुर विज द्वारा प्राप्त समाचार के अनुसार सुबह नियत समय पर बाज़ार खुले तो ज़रूर मगर एक घंटे के अन्दर ही मार्किट को बंद करवाने के लिये बंद समर्थको ने हंगामा शुरू कर दिया और दुकानों तथा प्रतिष्ठानों को ज़बरदस्ती बंद करवा दिया. इस दौरान विरोध में कई जगहों पर हंगामा भी हुआ.

हमारे आगरा के सहयोगी शीतल सिंह माया  से प्राप्त समाचारों के अनुसार आगरा में कई जगहों पर हंगामा और चक्का जाम हुआ. इस दौरान सरकार विरोधी नारे भी लगाये गये. इसी हंगामे के बीच कई जगहों पर स्थिति तब तनावपूर्ण हो गई जब दो पक्ष आमने सामने आ गये. इस दौरान पुलिस ने काफी मशक्कत करने के बाद भीड़ को तितर बितर किया और हंगामे को रोका. इसी क्रम में गौशाला फाटक के पास लोगों ने पुलिस की लेपड बाइक को आग के हवाले कर दिया. अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एससी एसटी एक्ट मामलों में तत्काल गिरफ्तारी पर रोक लगाने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दलित संगठनों द्वारा विरोध के क्रम में सराय ख्वाजा चौकी क्षेत्र में गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी गई। जमकर पथराव हुआ। सोमवार सुबह आगरा में ट्रेन रोक दी गई। आगरा के प्रमुख हाईवे पर जाम लगा दिया गया। बवाल की आशंका के चलते पुलिस की दौड़ सुबह से ही शुरू हो गई। आगरा में टेड़ी बगिया पर सुबह लोग लाठी डंडों से लैस होकर पहुंच गए। खेरिया मोड़ बाजार को दलित समाज के लोगों ने जबरन बंद करा दिया। उधर बिजलीघर बाजार का भी कुछ ऐसा ही नजारा दिखाई दिया। यहां पर प्रदर्शनकारी उग्र होते दिखाई दिए। इतना ही नहीं रावली रेलवे लाइन पर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया गया।टेड़ी बगिया पर आगरा अलीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया गया। इसके साथ ही दलित समाज के लोग जलेसर मार्ग पर भी जमा हो गए। इस मार्ग से भी वाहनों को नहीं गुजरने दिया गया। जहां भी सूचना मिली, पुलिस पहुंची, लेकिन भीड़ के आगे पुलिस भी बेबस दिखाई दी।

हमारे मऊ से सहयोगी आसिफ रिज़वी और ब्यूरो चीफ संजय ठाकुर के अनुसार जिले में अलग अलग जगहों पर जमकर हंगामा हुआ, इस दौरान कई जगहों पर चक्का जाम और तोड़फोड़ का भी प्रयास किया गया. दलित समाज के लोगों ने किया भीटी चौक हाईवे जाम, केंद्र सरकार पर लगाये गंभीर आरोप, हज़ारो संख्या पर उतरे दलित, अल्पसंख्यिक और पिछड़ा वर्ग समाज के लोग, प्रदशर्न करते हुए । प्रदर्शन में सपा बसपा गठबंधन के साथ साथ कांग्रेस ने भी किया समर्थन। शहर में भी कई जगहों पर हंगामे की सुचना प्राप्त हुई, इस दौरान लोगो ने जमकर हंगामा किया, हंगामे की भेट शहर का कई इलाका रहा. आज दिन भर पुलिस को जमकर पसीने बहाने पड़े.

इसी क्रम में हमारे जयपुर सहयोगी अब्दुल रज्जाक द्वारा प्राप्त समाचारों के अनुसार शहर में बंद पूरी तरह सफल रहा और शहर में कई जगहों पर हंगामे हुवे. हमारे कई वाहनों के शीशे तोड़े गए, कई जगहों पर तोड़फोड़ भी हुई, इस क्रम में इटावा में पुरुषो के साथ साथ महिलाओ ने भी जमकर हंगामा किया.

इसी क्रम में हमारे रामपुर से सहयोगी हर्मेश भाटिया द्वारा प्राप्त समाचारों के अनुसार शहर में बंद पूरी तरह सफल रहा. शहर में दुकाने पहले से ही नहीं खुली थी जो थोड़ी बहुत खुली भी उसको प्रदर्शनकारियों द्वारा बंद करवा दिया गया. इस दौरान प्रशासन को ज्ञापन भी प्रदान किया गया और चक्का जाम आदि भी हुआ, रामपुर में बंद शातिपूर्वक सफल रहा.

संगम नगरी इलाहाबाद से हमारे सहयोगी तारिक खान और कनिष्क गुप्ता से प्राप्त समाचारों के अनुसार प्रयाग स्टेशन पर छात्रों ने मालगाड़ी रोकी। इस दौरान शहर के सुभाष चौराहे और ट्रैफिक चौराहे पर चक्का जाम किया गया. शहर में वैसे तो हंगामे की कोई सुचना नहीं है मगर विरोध प्रदर्शन कई जगहों पर होने की सुचना प्राप्त हुई है.

इसी क्रम में बिजनौर से हमारे सहयोगी अज़ीम कुरैशी से प्राप्त समाचारों के अनुसार एससी एसटी एक्ट में बदलाव से नाराज दलित समाज के लोग भारत बंद के आह्वान पर आज सड़कों पर उतर आए बिजनौर में दिन निकलते ही दलित समाज के लोग दलित बस्ती में एकत्र होना शुरू हो गए और नगर में जुलूस निकाला इस दौरान शक्ति चौक पर प्रदर्शनकारियों ने दुकानें बंद कराने शुरू की तो बवाल हो गया इसके बाद दलित युवाओं ने दुकानों में तोड़फोड़ शुरू कर दी हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया जुलूस के रुप में नगर में घूम रहे प्रदर्शनकारियों ने अन्य बाजार भी जबरन बंद करा दिए नजीबाबाद चांदपुर हल्दौर आदि में भी दलित समाज के हजारों लोग एकत्रित हुए और सरकार विरोधी नारेबाजी करते हुए अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने हाइवे पर भी जाम लगाया और वाहनों में तोड़फोड़ की मामूली घटनाओं के अलावा किसी बड़े बवाल की सूचना नहीं है

इसी क्रम में हमारे लखीमपुर (खीरी) से सहयोगी फारुख हुसैन द्वारा प्राप्त समाचारों के अनुसार सुप्रीम कोर्ट द्वारा SC ST एक्ट को लेकर दिए गए आदेश के बाद लखीमपुर खीरी में भी दलित समाज में उबाल आ गया पूरे जिले में दलित समाज के लोगों ने अलग-अलग जगहों पर प्रदर्शन करने के बाद अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। शहर में अंबेडकर पार्क में बड़ी संख्या में दलित समाज के लोग एकत्र हुए और सभा करने के बाद कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचकर SDM को ज्ञापन सौंपा इसके बाद भीड़ ने बाजार पहुंच कर जबरन दुकानें बंद करानी शुरू कर दी दुकान बंद कराने की सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए उन्होंने प्रदर्शनकारियों को किसी तरह समझा-बुझाकर शांत किया ।

इसी क्रम में बलिया, गाजीपुर, महाराजगंज, गोरखपुर आदि जगहों पर हंगामे की सुचना प्राप्त हुई है. देश के कई अन्य हिस्सों से भी हंगामे और बवाल की सूचनाये प्राप्त हो रही है. इस दौरान  सभी जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। प्रमुख सचिव गृह ने आदेश सभी जिलों के डीएम और एसपी आदेश जारी करते हुए कहा कि आगजनी व तोड़फोड़ पर सख्ती करें और किसी भी तरह का बवाल नहीं होने दें। प्रदर्शनकारियों से बात कर मामले को शांत कराने का निर्देश भी दिए गए हैं। सीएम योगी ने शांति की अपील करते हुए कहा कि  केंद्रीय एवं राज्य सरकार पिछड़े वर्गों के कल्याण, एससी और एसटी के प्रति समर्पित हैं। मैं कानून और व्यवस्था को शांति बनाएं रखने की अपील करता हूं। वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लोगों से शांति बनाय रखने की अपील करते हुए कहा कि लोग किसी के बहकावे में नहीं आएं।

pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

1 hour ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

3 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

4 hours ago