Categories: CrimeUP

विदाई के बहाने बुला कर पिटवाया

अरशद आलम 

वाराणासी। कपसेठी।विदाई के बहाने पति को रविवार की रातबुलाकर पत्नी व सास समेत तीन महिलाओंने बंधकबनानेकेबादजaमकर हसुआं, लाठी से पिटाई कर दी| शोर मचाने पर गांव के लोग मौके पर पहुचे और किसी प्रकार युवक को बचाया| इस मामले में पत्नी सास व बडी साली के खिलाफ तहरीर युवक ने दिया है|

कछवां थाना केचमरहवां गांव निवासी रामधनी विन्द कीशादी 2009 में कपसेठी थाना के पूनम विन्द के साथ हुयी थी| दोनों से नैना नाम की तीन वर्षकीएक पुत्री भी हैटबताया जाता है कि 28जनवरी 2018को पूनम विन्द ससुराल से अपने प्रेमी केसाथ हैदराबादभाग निकली जहां कुछ दिन गुजारने के बाद वापस आयी तो इसको लेकर काफी पंचायत हुयी| पंचायत में यह तय हुआ कि पूनम की विदाई होगी और वह ससुराल जायेगी| रविवार को सास सुनरा देवी ने विदाई के लिए बुलाया| जब रामधनी बरकी पहुचा तो रात में सास सुनरा देवी, पत्नीपूनम विन्द व पत्नी की बडीबहन संगीता देवी ने बंधक बना लिया और कमरा बंद कर जमकर पिटाई करने लगी| युवक ने शोर मचाया तो गांव के कुछ लोग मौके पर पहुचे| गांव के लोगोको देखसभी सिवान में भागनिकली | किसीप्रकार युवक जान बचाकर भाग निकला| युवक पर हसुआं से कई प्रहार किया गया है| उसके सिर में भी चोट के निशान है|फिलहाल युवक ने कपसेठी थाने में तहरीर दिया है| पुलिस जांच कर रही है|थाना प्रभारीअभयसिंह का कहना है कि जांच के बाद असलियत सामने आयेगा|

pnn24.in

Recent Posts

तुर्की के स्की रिसोर्ट में आग लग जाने से 66 की मौत, 51 अन्य घायल

ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…

11 hours ago

छत्तीसगढ़: गरियाबंद जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 14 संदिग्ध माओवादी हुवे ढेर, बोले अमित शाह ‘नक्सल मुक्त भारत बनाने की राह में एक बड़ी उपलब्धी’

आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…

12 hours ago