फारुख हुसैन.
लखीमपुर : कोतवाली पसगवां क्षेत्र में रविवार देर रात एक युवक की उसके ही घर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के पीछे युवक द्वारा मारुति कार बेचने से मना करने को कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने हत्या का नामजद मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्याकांड के बाद से गांव में तनाव का माहौल है। अरोपित ने घटना को उस समय अंजाम दिया जब मृतक के घर में दावत चल रही थी।
घटना कोतवाली पसगवां क्षेत्र के ग्राम रजुआपुर की है। यहां की निवासी मीरा देवी ने पसगवां पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ¨पटू पुत्र रामसेवक निवासी खाखिन कोतवाली मोहम्मदी लगभग एक सप्ताह पूर्व उनके घर पर आया था। ¨पटू ने मीरा के पति रामविलास (37) पुत्र मातादीन से उसकी मारुति कार खरीदने की बात की थी। ¨पटू कार की कीमत 30 हजार रुपये लगा रहा था। जिस पर रामविलास ने कार बेचने से मना कर दिया। ¨पटू ने कार बेचने का दबाब भी बनाया, लेकिन बात न बनने पर वह नाराज होकर वापस लौट गया। इसके बाद रविवार की शाम को मीरा देवी के घर में उनकी नवजात बेटी के डट्ठौन की दावत का कार्यक्रम चल रहा था। दावत के समापन के समय ¨पटू अचानक अपने साथियों के साथ उनके घर आ पहुंचा तथा कार बेचने के लिए फिर से रामविलास पर दबाब बनाने लगा। इसमें रामविलास के मना करते ही ¨पटू ने अपने पास रखा तमंचा उसके मुंह में घुसेड़ कर फायर कर दिया। गोली चलाने के बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया। इधर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए रामविलास को उसकी पत्नी मीरा गंभीर अवस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदी ले गई, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली पसगवां के प्रभारी निरीक्षक अमर¨सह रघुवंशी ने बताया कि रामविलास की पत्नी मीरा देवी की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुम्भ मेले के दरमियान जहा दुनिया भर…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…