लखीमपुर खीरी. जिले में एक बार फिर एक वारदात को अंजाम देने की कोशिश की गयी जिसमें एक युवक के द्वारा उधारी के कुछ रूपयों के न देने पर कुछ लोगों के युवक पर धारदार हथियार से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसकी जानकारी मिलते ही युवक को आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र में लेकर गये जहां उसकी हालत को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।
जानकारी के अनुसार लखीमपुर खीरी जिले के कोतवाली पलिया कला के मील कालोनी निवासी रामकुमार के पुत्र सोनू पाल 16 वर्ष से बीती रात लगभग 11:00 बजे मिल कॉलोनी के ही संजय यादव पुत्र राजेंद्र सिंह यादव व शेष नाग यादव पुत्र कोदई यादव द्वारा उधार का पैसा मांगने को लेकर कुछ विवाद हो गया था जिसमें उन्होने उसे जान से मारने की धमकी दी थी और इसी विवाद का बड़ा रूख तब दिया गया जब सोनूपाल रात्रि लगभग 11:30 बजे घर की ओर वापस आ रहा था तभी रास्ते में ही उस पर धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर दिया और उसे घायल कर कॉलोनी में ही एक अंधेरे कोने में डाल कर वहां से फरार हो गए । जब मिल कॉलोनी के सुरक्षा कर्मियों द्वारा गश्त पर निकले तो घायल पड़े सोनूपाल की आवाज सुनकर वहां पहुंचे और उसकी हालत देखकर तुंरत ही उसके परिजनो को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही परिजनो में हड़कम्प मच गया और वो आनन फानन में घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी और उधर घायल युवक को पलिया के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है ।
इसके साथ ही पीडित पिता का आरोप है कि उक्त कुछ समय पहले हुये विवाद के चलते ही उन्ही लोगो के द्वारा उनके बेटे को जान से मारने की कोशिश की गयी और साथ ही उन्होने यह भी बताया कि विपक्षी गणों द्वारा लगातार पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है ।जिसकी तहरीर रात को ही पलिया कोतवाली में दी गयी थी पंरतु अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी ।जिसके चलते पीडित पिता ने तहसील में चल रहे समाधान दिवस में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है ।
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…
ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में आयोजित हो रहे कुम्भ मेले के दरमियान जहा दुनिया भर…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…