लगातार दूसरी बार फिर पकड़ा गया लाखों का गुटखा, कस्टम से छुटने के बाद फिर पकड़ा गया वहीं अभियुक्त

फारुख हुसैन 

लखीमपुर खीरी// गौरीफंटा// सशस्त्र सीमा बल गौरीफंटा कंपनी की आपरेशनल सीमा चौकी कजरिया द्वारा सोमवार सुबह को लगभग सवा नौ बजे स्थानीय बसों की गौरीफंटा से वापसी के समय चैकिंग के दौरान एक बार फिर भारी मात्रा में नेपाली गुटखा एवं टूथपेस्ट बरामदगी के साथ एक भारतीय युवक को पकड़ लिया।

 कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आज सुबह आसूचना विभाग ने निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता को सूचना दी थी कि गौरीफंटा- पलिया मार्ग पर संचालित हो रही टूरिस्ट बसों में बनगवां मंडी के पास से तस्करी कर नेपाल में निर्मित गुटखा एवं टूथपेस्ट इत्यादि सामान पलिया भेजा जा रहा है , उपरोक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कजरिया सीमा चौकी कमांडर उपनिरीक्षक राघव झा को एक पार्टी चैकिंग के लिए रवाना करने को कहा गया। तत्पश्चात उपनिरीक्षक राघव झा के नेतृत्व में एक पार्टी ने बताई हुई बस को चेक किया गया और भारी मात्रा मे नेपाल निर्मित अवैध गुटखा एवं टुथपेस्ट की बरामदगी हुई ,  साथ ही एक भारतीय युवक पलिया निवासी हर्षित गुप्ता  (18) को  भी पकड़ा गया । पकड़े गये युवक ने बताया कि सीमा पर स्थित डोका बाजार के यादव पोखरैल नामक व्यक्ति ने उक्त सामान पलिया पहुँचाने को कहा था जहाँ यह सामान पलिया निवासी मोहित गुप्ता को देना था और उक्त सामान पलिया के कुछ दुकानों पर बिक्री हेतु दिया जाता है ।

39 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजीव कुमार अहलूवालिया ने बताया कि सोमवार को बस चैकिंग में पकड़े गये सामान  स्पष्ट होता है सीमा क्षेत्र से बसों की वापसी के दौरान नेपाल में निर्मित नकली सामान तस्करी कर भारत में लाकर बाजारों में गलत तरीकों से बेचा जा रहा है , उन्होंने बताया  कि अब उक्त सूचना खाद्य विभाग एवं आर टी ओ , लखीमपुर को दी गई है और प्रभावी कार्रवाई करने हेतु पत्र जारी किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि एक पत्र से जिलाधिकारी लखीमपुर को भी अवगत कराया जा रहा है ताकि प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। पकड़े गये सामान की कीमत लगभग एक लाख अठ्ठाईस हजार रुपये आंकी गयी है और पूरा सामान कस्टम कार्यालय पलिया के सुपुर्द कर दिया गया है ।

pnn24.in

Recent Posts

वक्फ संशोधन विधेयक पर बनी जेपीसी के विपक्षी सदस्यों ने लोकसभा स्पीकर से किया समिति का कार्यकाल बढाने की मांग

ईदुल अमीन डेस्क: वफ़्फ़ संशोधन विधेयक 2024 पर गठित संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) में…

20 hours ago

एकनाथ शिंदे ने दिया मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा, नए मुख्यमंत्री के नाम पर बनी है अभी भी असमंजस की स्थिति

माही अंसारी डेस्क: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद से एकनाथ शिंदे ने इस्तीफ़ा दे दिया है।…

21 hours ago

संभल हिंसा पर सहारनपुर के सांसद इमरान मसूद ने किया पुलिस अधीक्षक के गिरफ़्तारी की मांग

संजय ठाकुर डेस्क: उत्तर प्रदेश के संभल ज़िले में शाही जामा मस्जिद के सर्वे के…

21 hours ago

जम्मू कश्मीर के कटरा में बन रहे रोपवे के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हुआ उग्र, पथराव में एसएचओ हुवे घायल

निसार शाहीन शाह जम्मू: जम्मू कश्मीर के कटरा में रोपवे लगाने को लेकर विरोध प्रदर्शन…

21 hours ago