लगातार दूसरी बार फिर पकड़ा गया लाखों का गुटखा, कस्टम से छुटने के बाद फिर पकड़ा गया वहीं अभियुक्त

फारुख हुसैन 

लखीमपुर खीरी// गौरीफंटा// सशस्त्र सीमा बल गौरीफंटा कंपनी की आपरेशनल सीमा चौकी कजरिया द्वारा सोमवार सुबह को लगभग सवा नौ बजे स्थानीय बसों की गौरीफंटा से वापसी के समय चैकिंग के दौरान एक बार फिर भारी मात्रा में नेपाली गुटखा एवं टूथपेस्ट बरामदगी के साथ एक भारतीय युवक को पकड़ लिया।

 कंपनी कमांडर सहायक कमांडेंट विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि आज सुबह आसूचना विभाग ने निरीक्षक संजीव कुमार गुप्ता को सूचना दी थी कि गौरीफंटा- पलिया मार्ग पर संचालित हो रही टूरिस्ट बसों में बनगवां मंडी के पास से तस्करी कर नेपाल में निर्मित गुटखा एवं टूथपेस्ट इत्यादि सामान पलिया भेजा जा रहा है , उपरोक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कजरिया सीमा चौकी कमांडर उपनिरीक्षक राघव झा को एक पार्टी चैकिंग के लिए रवाना करने को कहा गया। तत्पश्चात उपनिरीक्षक राघव झा के नेतृत्व में एक पार्टी ने बताई हुई बस को चेक किया गया और भारी मात्रा मे नेपाल निर्मित अवैध गुटखा एवं टुथपेस्ट की बरामदगी हुई ,  साथ ही एक भारतीय युवक पलिया निवासी हर्षित गुप्ता  (18) को  भी पकड़ा गया । पकड़े गये युवक ने बताया कि सीमा पर स्थित डोका बाजार के यादव पोखरैल नामक व्यक्ति ने उक्त सामान पलिया पहुँचाने को कहा था जहाँ यह सामान पलिया निवासी मोहित गुप्ता को देना था और उक्त सामान पलिया के कुछ दुकानों पर बिक्री हेतु दिया जाता है ।

39 वीं वाहिनी के कमांडेंट राजीव कुमार अहलूवालिया ने बताया कि सोमवार को बस चैकिंग में पकड़े गये सामान  स्पष्ट होता है सीमा क्षेत्र से बसों की वापसी के दौरान नेपाल में निर्मित नकली सामान तस्करी कर भारत में लाकर बाजारों में गलत तरीकों से बेचा जा रहा है , उन्होंने बताया  कि अब उक्त सूचना खाद्य विभाग एवं आर टी ओ , लखीमपुर को दी गई है और प्रभावी कार्रवाई करने हेतु पत्र जारी किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि एक पत्र से जिलाधिकारी लखीमपुर को भी अवगत कराया जा रहा है ताकि प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। पकड़े गये सामान की कीमत लगभग एक लाख अठ्ठाईस हजार रुपये आंकी गयी है और पूरा सामान कस्टम कार्यालय पलिया के सुपुर्द कर दिया गया है ।

pnn24.in

Recent Posts

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

4 mins ago

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

19 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

20 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

20 hours ago