Categories: CrimeUP

एल ई डी लाइटों में हुए घोटाले की जाँच करने अमिला पहुँची टीम

अज़ीज़ फातमा

घोसी(मऊ)। स्थानीय तहसील अंतर्गत नगर पंचायत अमिला में 2016 में पथ प्रकाश योजना के तहत मलिन बस्तियों में लगे एल ई डी लाइटों में लगभग सत्तर लाख रुपये के भारी घोटाले के मद्देनजर शिकायतकर्ता विवेक राय द्वारा जिले से लगायत मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री तक किये गए शिकायत को शासन द्वारा गम्भीरतापूर्वक संज्ञान में लेने के पश्चात घोसी एस डी एम राजेश कुमार एवं बिजली बिभाग के अधिशासी अभियंता डी डी शर्मा के नेतृत्व में जाँच दल शनिवार को नगर में लगे लाइटों का स्थलीय निरीक्षण करते हुए नगर पंचायत कार्यायल पहुँच लिपिक से पूरी फाइल तलब करते हुए 91वाट लाइट को मंगा जाँच शुरू की तो प्रथम दृष्टया विप्रो कंपनी के हुए टेंडर में कार्यदायी संस्था द्वारा लगाया हुआ क्राम्पटन कंपनी का एल ई डी लाइट को लिपिक द्वारा दिखाया गया ।

जिसको देख जाँच दल ने पोल पर लगे लाइटों को खोलने की बात कही तो वही नगर पंचायत के लिपिक ने सीढ़ी न रहने का हवाला दे पल्ला झाड़ किनारे होना ही उचित समझा ।तब जाँच दल ने पोल पर लगे लाइट को खोल दूसरे दिन आने की बात कहा एवं शिकायतकर्ता को भी शिकायत के दृष्टिगत साक्ष्य लाने को कहा।जबकि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि प्राथमिक स्तर पर ही भ्र्ष्टाचार दिख रहा है। यदि जाँच दल निष्पक्ष जाँच करता है तो कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों की गर्दन नप सकती है ।वहीं इस तपन भरी गर्मी में जाँच टीम के कई घण्टों जमे रहने से नगर कार्यालय में कर्मचारी हलकान रहे तो दुसरी तरफ नगरवासियों में चर्चाओं का बाजार गरम रहा।

pnn24.in

Recent Posts

युक्रेन द्वारा अमेरिकी मिसाइलो द्वारा रूस पर बड़ा हमला, रूस का एयर डिफेन्स सिस्टम हुआ तबाह

आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…

16 hours ago

गौतम अडानी पर सदन की कार्यवाही हुई निरस्त, बोले राहुल गाँधी ‘अडानी को मोदी सरकार बचाने की कोशिश कर रही है’

माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…

16 hours ago