समीर मिश्रा
एक अदद तमंचा व बोलेरो वाहन फर्जी नम्बर प्लेट युक्त बरामद
(थाना मछलीशहर जनपद जौनपुर)
श्री केशव कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षकजौनपुर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीसंजय राय व क्षेत्राधिकारी मछलीशहर के पर्यवेक्षण मेअपराध की रोकथाम व ATM बदलकर रुपयानिकालने की घटनाओ के अनावरण हेतु एक विशेषअभियान चलाया जा रहा है,अभियान के तहत कार्यवाहीकरते हुये थाना मछलीशहर जौनपुर की पुलिस को एकमहत्वपुर्ण सफलता लगी। दिनाक 20.04.2018 कोउ0नि0 रुद्रभान पाण्डेय उ0नि0 हरीश चन्द्र सिह वहमराह व स्वाट टीम प्राभारी निरी0 श्री विश्वनाथ यादवमय हमराह अपराधिक घटनाओ व ATM चोरी केरोकथाम हेतु चुंगी तिराहे मछलीशहर पर आपस मे बातचीत कर रहे थे कि जरिये मुखबीर खास सूचना प्राप्त हुईकि बैक आफ बडौदा व HDFC बैक ATM के पासएक बोलेरो वाहन से 4-5 लोग जो अनपढ व कम पढेलिखे सीधे साधे लोगो का चालाकी से ATM बदल करकोड चलाकी से जानकर लोगो के रुपये निकाल लेते हैऐसा गैंग मौजूद है,इस सूचना पर अपने निजी वसरकारी वाहन को चुंगी तिराहे पर छोडकर पैदल जाकरATM के सामने खडी बोलेरो से पहले खडी बस कीआड से मुखबीर बोलेरो मे बैठे व पास खडे व्याक्तियोकी तरफ इशारे से बताकर चला गया कि एकाएक घेरकर दविश देकर 6 व्याक्तियो को पकड लिया गयापुछताछ पर अपना अपना नाम पता जो कि निंम्नवत हैबताने तथा नियामानुसार जामा तलाशी लेने परअभियुक्तो के कब्जे से निम्न ATM कार्ड व अन्य समानबरामद हुये कडाई से पुछताछ करने पर अभियुक्तिगणोद्वारा बताया गया कि हम लोग जौनपुर वाराणसीगाजीपुर सुल्तानपुर मऊ आदि जनपदो मे बरामद बोलेरोवाहन से जाकर भिन्न भिन्न नम्बर प्लेट बदलकर जाते हैऔर सीधे सादे लोगो को चालाकी से ATM बदलकरकोड चालाकी स जानकर रुपया निकाल लेते है तथाथाना लाइन बाजार मीरगंज मुगराबादशाहपुर चन्दवकआदि थानो की कई घटनाओ मे शामिल होना स्वीकारकिये बरामदगी व गिरिफ्तारी के आधार पर थानास्थानीय पर मु0अ0स0 66/18 धारा411,413,419,420,467,468,471,IPC पंजीकृतकिया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम पता-
1. मंगल देव राजभर पुत्र हीरावन राजभर निवासीसुरहन थाना दीदारगंज जनपद आजमगढ
2. अरविन्द राजभर पुत्र प्यारे लाल निवासी बनगावथाना दीदारगंज जनपद आजमगढ
3. नरेन्द्र राजभर पुत्र रामकुमार निवासी सुरहन थानादीदारगंज जनपद आजमगढ
4. धन्जू राजभर पुत्र फुर्सत निवासी सुरहन थानादीदारगंज जनपद आजमगढ
5. सुरज पुत्र नन्दलाल निवासी सुरहन थाना दीदारगंजजनपद आजमगढ
6. अंगद राजभर पुत्र सुबेदार निवासी देहदुवार थानाबरदह जनपद आजमगढ
बरामदगी का विवरण –
1- विभिन्न बैको के ATM कार्ड 15 अदद,
2- नम्बर प्लेट 3 अदद,
3- मोबाइल 7 अदद,
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम- उ0नि0 रुद्रभानपाण्डेय, उ0नि0 हरीश चन्द्र सिह, का0 कालिका यादव,होगा0 इस्तियाक अहमद, प्रभारी स्वाट टीम निरीक्षक श्रीविश्वनाथ यादव, का0 प्रदीप यादव, का0 सुशील सिह,का0 अमरेन्दर यादव, का0 अंगद चौधरी, का0 वेदप्रकाश राय, का0 जयसील तिवारी, चालक रिंकू सिह ।
अभियुक्तिगणो का आपराधिक इतिहास-
थाना मुगराबादशाहपुर मु0अ0स0 975/2016 धारा419/420IPC/66सी/66डी ।
थाना रामपुर मु0अ0स0 04/2018 धारा 66(ए)सुचना प्रोघोगिकी अधीनियम
थाना लाईन बाजार मु0अ0स0 24/2018 धारा419/420IPC/66 सूचना प्रोधोगिकी अधीनियम ।
थाना लाइन बाजार मु0अ0स02226/2017 धारा419/420IPC/66 सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम ।
थाना चंदवक मु0अ0स0 1419/2017 धारा406/420IPC/66 सूचना प्रोधोगिकी अधिनियम
थाना मीरगंज मु0अ0स0855/2017 धारा 420
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…