जितेन्द्र वर्मा
कालपी (जालौन) बुधवार को नगर पालिका परिषद कालपी बोर्ड की बैठक पालिकाध्यक्ष बैकुंठी देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। मीटिंग में उपस्थित सभी सदस्यों ने वित्तीय वर्ष का सालाना बजट 18 करोड़ 63 लाख 86 हजार रुपए का सर्वसम्मत से पारित कर दिया गया।
नगर पालिका के सभागार में दोपहर 3 बजे से शुरू हुई बैठक मैं कई बार हंगामे की स्थिति पैदा हुई ।पालिकाध्यक्ष के द्वारा अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2018 – 19 में अनुमानित आय 14 करोड़ 65 लाख रुपए होगी । तथा एक अप्रैल 18 को अवशेष धनराशि 3 करोड़ 98 लाख रुपए थी। इसे मिलाकर 18 करोड़ 63 लाख 86 हजार रुपए की राशि पालिका परिषद के बजट में हो जाएंगी। पेस किए गए बजट में अवगत कराया गया कि 18 करोड़ 17 लाख रूपये की धनराशि को 2018-2019 के वित्तीय वर्ष के दौरान व्यय जायेंगे। बोर्ड मीटिंग में बीते जनवरी तथा फरवरी महीनों का मासिक लेखा जोखा प्रस्तुत कर किया गया ।और सर्वसम्मत से बजट को पारित कर दिया गया। मीटिंग में सदस्यों के द्वारा अपने-अपने अपने वार्डों में विकास तथा निर्माण कार्यों को कराने के लिए प्रस्ताव पेश किए गए। इंदिरा नगर वार्ड के सभासद अतुल सिंह चौहान ने खस्ता हाल हो रहे बारात गृह का सुंदरीकरण कराने पर बल दिया। मीटिंग में जिला योजना समिति के नवनिर्वाचित सदस्य भारत सिंह यादव को फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। बोर्ड बैठक में अधिशासी अधिकारी सुशील कुमार दोहरे, अवर अभियंता तोताराम, एकाउंट्स ऑफिसर हर भूषण सिंह चौहान ,के अलावा अरविंद यादव, आबिद खान, कमरजहां, कमलेश चतुर्वेदी, तबस्सुम बेगम, प्रीति सिंह, सुनील गुप्ता , पिंटू सभासद ,मंटू बिश्नोई, हासिम अली ,रामकुमारी यादव ,खैरुन निशा , दिलीप पाठक, पुष्पा सोनकर समेत उपस्थित सभासदों के द्वारा बोर्ड में प्रस्तुत किए गए प्रस्तावों को सर्वसम्मत से पारित कर दिया है । बोर्ड मीटिंग को लेकर सदन में कई बार गहमागहमी का माहौल रहा। बाद में वरिष्ठ सभासदों की पहल पर माहौल बेहतर दिखलाई दिया। पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि जगजीवन राम अहिरवार ने कहा कि नगर के चतुर्मुखी विकास को लेकर सभी सभासदों का मीटिंग में सहयोग मिला है ।