Categories: Crime

तो क्या दहेज़ लोभी ने ले लिया मासूम बच्चियों सहित अपनी पत्नी की जान ?

तब्जील अहमद // जीतेन्द्र कुमार

कौशाम्बी. दहेज के लिए सराय अकिल के तिल्हापुर में रविवार रात युवक ने पत्नी और दो मासूम बेटियों को जिंदा फूंक दिया। हत्या करने के बाद तीनों की अधजली लाश बक्से में बंद कर दी। जानकारी पर  सोमवार सुबह विवाहिता के  मायके वाले मौके पर पहुंचे। मृतका की मां ने पति, ससुर समेत दो जेठानियों के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पति और ससुर को गिरफ्तार कर लिया।

घटना के सम्बन्ध में प्राप्त समाचार के अनुसार करारी के बरई बंधवा की अमरावती (25) की शादी वर्ष 2013 में सरायअकिल थाना क्षेत्र के तिल्हापुर गांव निवासी राजू के साथ हुई थी। राजू के पिता बुधई इलाहाबाद के एक कॉलेज में चपरासी के पद पर तैनात हैं। राजू भी अपने पिता के साथ रहता है और घर आता-जाता रहता है। उसके दो बड़े भाई अलग रहते हैं। रविवार रात लाइट न होने पर राजू, उसकी पत्नी अमरावती बेटी नैना (03) और डेढ़ वर्ष की सुनैना के साथ छत पर सो रहा था। रात करीब एक बजे लाइट आई तो अमरावती बेटियों को लेकर नीचे चली गई। रात करीब दो बजे के बाद राजू के घर से रोने-पीटने की आवाजें आने लगीं। मोहल्ले के लोग भागकर पहुंचे तो देखा कि बक्से में अमरावती और उसकी बेटियों की अधजली लाशें पड़ी थी। सूचना सुचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने लाश को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया गया. कुछ समय बाद मृतका के परिजन भी मौके पर पहुच गए और अपनी बेटी और नत्नियो की लाशें देख कर एक कोहराम की स्थिति उत्पन्न हो गई.  मृतका की मां छुनकी देवी और पिता खिन्नीलाल ने ससुरालियों पर दहेज के लिए हत्या करने का आरोप लगाया। छुनकी देवी ने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर दी।

सरायअकिल थाने की पुलिस ने पति राजू, ससुर बुधई, जेठानी लक्ष्मी देवी और तीजा के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ की जा रही है। पति का कहना है कि अमरावती ने बेटियों संग आत्महत्या की है। दरवाजा अंदर से बंद था। वह पड़ोसी के घर से रोशनदान के सहारे अंदर घुसा था। एएसपी अशोक कुमार का कहना है कि दहेज हत्या का मामला दर्ज कर प्रकरण की जांच की जा रही है। पति व ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना के अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है।

pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

3 hours ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

5 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

6 hours ago