Categories: UP

फर्जी इनकाउण्टर के नाम पर की जा रही कानून की हत्या-के के शर्मा

फारुक हुसैन

लखीमपुर खीरी। प्रदेश में फर्जी इनकाउण्टर के नाम पर कानून की हत्या की जा रही है। यह बात आजाद भारत कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रिय अध्यक्ष के के शर्मा ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। के के शर्मा भारत संवाद पद यात्रा के दौरान आज लखीमपुर में थे। यहाँ उन्होंने किसानो के गन्ना बकाया भुगतान व प्रदेश सरकार द्वारा किए जा रहे एनकाउंटरों सहित विभिन्नय समस्याओ से सम्बंधित राज्यपाल को सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन जिलाधिकारी सौपा।
प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा उप्र में अपराधियों की इन्काउण्टर के नाम पर कानूनी विधि के विपरीत हत्याए की जा रही है जिसकी सी0बी0आई0 जांच कराकर प्रदेश सरकार व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाये। उन्होंने कहा प्रदेश के गन्ना किसानों का नियमित गन्ना खरीदा जाये व क्रय किये हुए गन्नों का भुगतान निर्धारित समय के भीतर किया जाये व जिन शुगर फैक्ट्रियों में किसानों का भारी गन्ना भुगतान बकाया है उन पर कानूनी कार्यवाही की जाये।उन्होंने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी फीस पर अंकुश लगाते हुए इन स्कूलों में शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब परिवारों के बच्चों को भी दाखिला कराया जाये ताकि वह भी बेहतर सुविधाओं वाले स्कूलों में शिक्षा हासिल कर सके और ऐसा न करने वाले स्कूलों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाये। इसके आलावा जिले के बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र के लोगों को बाढ़ से पूर्व ही सुरक्षित जगह पर ठहराने व सम्भावित बाढ़ कटान के गांव को सुरक्षित किया जाये ताकि इस क्षेत्र में रहने वाले लोगों की जान माल की हिफाजत की जा सके। इस दौरान राष्ट्रिय उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष बसंत यादव, प्रदेश प्रवक्ता आमिर रज़ा ‘पम्मी’ सचिव ओम प्रकाश मिश्रा, लखीमपुर ज़िलाध्यक्ष सुनील ठाकुर सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बॉक्स
जब गेट बंद देख कर भड़क उठे राष्ट्रिय अध्यक्ष
समस्याओ को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन देने कलेक्ट्रट पहुंचे आजाद भारत कांग्रेस के राष्ट्रिय अध्यक्ष उस वख्त भड़क उठे जब कलेक्ट्रेट के बहरी गेट को उनके जुलुस के गेट पर पहुंचने से पहले ही ताला लगाकर बंद कर दिया गया। आक्रोशित कार्यकर्ताओ ने ज़िला प्रशासन के खिलाफ जैम कर नारेबाजी की और मामले की शिकायत ऊपर तक करने की बात कही

Adil Ahmad

Recent Posts

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

13 hours ago

वर्ष 1978 में हुवे संभल दंगे की नए सिरे से होगी अब जांच, जाने क्या हुआ था वर्ष 1978 में और कौन था उस वक्त सरकार में

संजय ठाकुर डेस्क: संभल की जामा मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के बीच उत्तर…

15 hours ago