खीरी में गूंजी एक बार फिर ऐ के 47
30 हज़ार का ईनामिया बदमाश गिरफ्तार दो फरार
फारूक हुसैन
उत्तरप्रदेश लखीमपुर- खीरी
लखीमपुर खीरी में एक बार पुलिस के द्वारा एक बार फिर ऐ के 47 गूंज उठी जिसमें पुलिस और शातिर बदमाशो के बीच काफी देर तक मुठभेड़ होती रही और फिर आखिर कार दो बदमाश मुठभेड़ करते वहां से फरार हो गये पर॔तु एक बदमाश पुलिश की गिरफ्त आ गया ।
जी हां देखा जाये मोदी राज में बदमाशो के हौसले पस्त होते दिखाई दे रहे है और आये दिन पुलिस के द्वारा मुठभेड़ में शातिर बदमाश एन्काउटर में मार गिराये जा रहें हैं और फिर इसी के चलते
– पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु गठित की गई थाना कोतवाली सदर एवं क्राइम ब्रांच की टीम को आज मुखबिर ने सूचना पर जानकारी मिली कि कुछ शातिर अपराधी सेठ घाट मंदिर के निकट बाग में एकत्रित होकर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है जिसकी सूचना मिलते ही उक्त पुलिस टीम द्वारा अपराधियों की घेराबंदी की गई और फिर वहां पुलिस की एक बार फिर ऐ के 47 गूंज उठी जो कि काफी देर तक चलती रही ।परतु इस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाश भागने में सफल हो गये पर॔तु
पुलिस की मुठभेड़ के दौरान एक अभियुक्त मालक उर्फ राजू पुत्र रक्षपाल सिंह नि.ग्रा.पहाड़ा वेहड़ा थाना खीरी को उक्त बाग से गिरफ्तार कर लिया गया ।
पुलिस द्वारा जानकारी देने के अनुसार
अभियुक्त मालक उर्फ राजू ने दि.29/5/2015 को कस्बा खीरी बाजार में सरेआम अदब नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी जिस पर थाना खीरी में धारा 302 का मुकदमा दर्ज था जो घटना अंजाम देने के बाद से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ द्वारा रु.30000 का इनाम घोषित किया गया था ।गिरफ्तारी के बाद
अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर.मय तीन जिंदा कारतूस व 2खोखा कारतूस एक हीरो हांडा शाइन मोटरसाइकिल बरामद हुई है अपराधी पर कोतवाली सदर में भी धारा 307 व 3/25 के मुकदमे दर्ज हैं!गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में मुख्य रूप से प्रभारी नि.अशोक कुमार पांडेय,उ.नि.शिवकुमार,उ. नि.अजव सिंह,उ.नि.अजय कुमार सिंह, कां. शराफत अली,कां.अजीत यादव,कां.परीक्षित चौरसिया, कां.अजीत सिंह,कां.आशीष सिंह चौहान, कां. अनिल कुमार तिवारी,कां.अजय कुमार,कां.धीरेंद्र गिरी, का.सुनील कुमार,कोतवाली सदर एवं क्राइम ब्रांच आदि की पुलिस शामिल रही।
आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…
ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…
सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…
तारिक खान डेस्क: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से भाजपा नेता अजीत पाल सिंह चौहान…
फारुख हुसैन डेस्क: हिमाचल प्रदेश पुलिस ने एक कथित गैंगरेप के मामले में हरियाणा भाजपा…