सरताज खान
गाजियाबाद / लोनी थाना कोतवाली पुलिस ने खजूरी पुस्ता मार्ग पर स्थित महाकाल मंदिर के निकट से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 पव्वे अवैध देसी शराब के बरामद करने का दावा किया है। जो क्षेत्र में उस समय चर्चा का विषय बन गया जब पता लगा कि मादक पदार्थ व सट्टे की खाई बाड़ी करने वाले मुखिया को पुलिस ने मात्र देसी शराब के 50 पव्वो में बंद किया है।
पुलिस की मानें तो उसने मुखबिर की निशानदेही पर खजूरी पुस्ता मार्ग, महाकाल मंदिर के निकट खोखे से एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 50 पव्वे देसी शराब के बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान जैसे ही युवक का नाम आरिफ पुत्र ताहिर निवासी खन्ना नगर होने का पता लगा, इसकी खबर अन्य क्षेत्रीय नागरिकों को भी पता लगी। जिनका कहना था कि मादक पदार्थ व सट्टे की खाईबाडी के लाखों रुपए रोज का अवैध धंधा करने वाला आरिफ मात्र 50 पव्वो में बंद किए जाने की बात उनके गले नहीं उतर रही है। इसके पीछे जरूर कोई दूसरा खेल खेला गया है। लोगों को दबी जुबान यह भी कहते हुए सुना गया कि किसी बड़े लेनदेन के चलते ही आरिफ को कमजोर धाराओं में जेल भेज कर पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ लिया है। जबकि कुछ लोग इस मामले में पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर मामले में जांच- पड़ताल की बात करते हुए भी देखे गए।