गाजियाबाद / लोनी 2 दिन पूर्व मुस्ताबाद कॉलोनी में मामूली बात को लेकर चले लाठी-डंडों के दौरान गंभीर रूप से घायल महिला ने जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान आखिर रविवार के दिन दम तोड़ दिया। घटना के मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस ने एक आरोपी इमरान को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि अन्य नामजदो की उसे तलाश है। हलाकि घायल महिला की मौत हो जाने पर अब धाराओं में परिवर्तन होना तय है।
बता दें कि लोनी के मुस्ताबाद कॉलोनी मे सितारा मस्जिद के निकट रहने वाला इस्लामुद्दीन पुत्र कमरुद्दीन 6 अप्रैल के दिन सुबह लगभग 8:30 बजे जब अपनी पत्नी मुन्तियाजी के साथ घर पर था तथा पड़ोस में निर्माण कार्य करा रहे शकील, रियाजुद्दीन, जल्लू पुत्र शौकत के यहां कॉलोनी में ही रहने वाला इमरान एक ट्रैक्टर ट्राली में ईंट लादकर आ रहा था। इसी दौरान उसने इस्लामुद्दीन के घर के बाहर खड़ी उनकी मोटरसाइकिल में टक्कर मारकर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था। चालक को मोटरसाइकिल हटवा लेने की बात कहने पर वह उल्टा गाली गलोच कर मारपीट पर उतारू हो गया जिनकी कहासुनी की आवाज सुनकर मकान निर्माण कर रहे उक्त सभी लोग भी वहां आ गए और लाठी-डंडों व फावड़े के बेटों से पीड़ित व उसके पुत्र के साथ उन्होनें मारपीट शुरु कर दी यही नहीं जब बीच-बचाव के लिए इस्लामुद्दीन की पत्नी मुन्तियाजी वहां पहुंची तो उन्होंने उसको भी बुरी तरह मारपीट कर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। घटना के मामले में इस्लामुद्दीन ने हमलावरों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसकी गम्भीर रूप से घायल पत्नी को दिल्ली जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार-रविवार की देर रात लगभग 2 बजे वह मौत और जिंदगी के बीच की जंग हार गई।
मो0 कुमेल कानपुर: साहेब कुछ समझ नही आता क्या हुआ इस पीढ़ी को जिसे सही…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी जिले में बीते 2 दिन पूर्व हाईवे पर दिल…
मो0 कुमैल डेस्क: अफ़ग़ानिस्तान में फिलहाल शासन कर रहे तालिबान ने कहा है कि उसने…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर खीरी में सर्दियों का मौसम लगातार जारी है। ऐसे में…
फारुख हुसैन लखीमपुर खीरी: लखीमपुर जिले के दुधवा टाइगर रिजर्व में एक बार फिर बाघों…
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में महाकुंभ से पहले एक बड़ा हादसा हुआ है। कुंभ की…