लखनऊ : एससी/एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के विरोध में आज दलितों ने आज 2 अप्रैल को भारत बंद का ऐलान का असर प्रदेश के हर जिले में कमोबेश देखने को मिला. इस अवसर पर दलित संगठन से जुडे लोग जगह जगह इक्ठ्ठे होना शुरू भी गये हैं. सोमवार 2 अप्रैल को तड़के सुबह राजधानी लखनऊ में दलित रेल पटरियों पर जमा हो गये और ट्रेनों की आवाजाही रोक दी. इसी क्रम में हजरतगंज चौराहे पर भी वाहनों का आवागमन बाधित कर दिया. राजधानी की सड़कें भयंकर जाम से जूझती हुई दिखाई दे रही थी. इस जाम का असर समाचार लिखे जाने तक जारी रहा. वहीं प्राप्त समाचारों के अनुसार केंद्र सरकार पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की तैयारी कर रही है.
केन्द्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में आज एक पुनर्विचार याचिका दायर कर एससी-एसटी के कथित उत्पीड़न को लेकर तुरंत होने वाली गिरफ्तारी और मामले दर्ज किए जाने को प्रतिबंधित करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश को चुनौती देगी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय द्वारा दाखिल किए जाने वाली इस याचिका में यह तर्क दिया जा सकता है कि कोर्ट के फैसले से एससी और एसटी एक्ट 1989 के प्रावधान कमजोर हो जाएंगे. याचिका में सरकार यह भी तर्क दे सकती है कि कोर्ट के मौजूदा आदेश से लोगों में कानून का भय खत्म होगा और इस मामले में और ज्यादा कानून का उल्लंघन हो सकता है.
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…