Categories: UP

लोक कल्याण मेला “एक साल बेमिसाल” का हुआ समापन

संजय ठाकुर/रूपेंद्र भारती
घोसी /मऊ : घोसी तहसील के प्रांगण में चलरहे दो दिवासिय लोककल्याण मेले “एक साल बेमिसाल” का समापन शनिवार को पूर्व मंत्री विधायक फागु चौहान ने मा सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित करने के साथ डा भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।मेला का दूसरा दिन डॉ आंबेडकर जयंती पर समरसता दिवस के रूप में समर्पित रहा ।इस अवसर पर सरकार के एक दर्जन से अधिक विभागों द्वारा योजनाओ से सम्बंधित स्टाल लगाए गए थे ।जिनका विधायक फागु चौहान ने एसडीएम डा राजेश ,बीडीओ आदि के साथ अवलोकन कर जानकारी प्राप्त करने के साथ उनका लाभ जनता को उपलब्ध करने की बात कही।इस अवसर पर उपजिलाधिकारी,बीडीओ,ईओ, ने विधायक फागु चौहान के साथ भाजपा नेताओं को पुष्पगुच्छ देकर व माल्यार्पण कर स्वागत किया।प्राथमिक विद्यालय जामडीह,खत्रिपार के साथ अलखनन्दा विद्यालय के बच्चों ने स्वागत गीत,नाटक प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।दूसरे दिन भी  सबसे अधिक भीड़  आर्युवेद यूनानी व शिक्षा विभाग,समाज कल्याण विभाग के स्टाल पर रही।सफल संचालन के लिये राजेश श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया।
समापन सत्र के मुख्य अतिथि विधायक फागु चौहान ने डा भीमराव आंबेडकर जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुये कहा कि वे देश के महान नेता थे।वे भारत के नैशन मंडेला थे।सदैव गरीबो,दलितों,दबे कुचलो के लिये संघर्ष किया।इसी लिये आज वे हम सब के लिये सम्मानित है ।कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार वास्तव में जनता की सरकार है।कम समय मे बहुत सी जनकल्याण कारी योजनाए जनता के लिये दी गयी है।लोगो की समस्याएं सुनकर उनका समाधान किया जारहा है।केंद्र की मोदी व प्रदेश की योगी सरकार पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेद भाव के विकास कर रही है।हमारा उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है।
उपजिलाधिकारी डा राजेशकुमार ने मुख्य अतिथि के साथ अन्य का स्वागत करते हुये कहा कि लोक की योगी सरकार पारदर्शिता के साथ बिना किसी भेद भाव के विकास कर रही है।हमारा उद्देश्य सबका साथ सबका विकास है। उपजिलाधिकारी डा राजेशकुमार ने मुख्य अतिथि के साथ अन्य का स्वागत करते हुये कहा कि लोककल्याण मेला जनता के उत्थान के लिए।मेंले का दुूसरा दिन महत्व पुूर्ण है कि आज पुरादेश सँविधान निर्माता बाबा साहेब अम्बेडकर का जयन्ति मानते हुये उनको याद कर रहा है। आज हम सब समरसता दिवस के रूप में उनको याद कर रहे है।सरकार द्वारा जनकल्याण कारी योजनाए लागू की गई है। उनको स्टाल लगा कर बताने के साथ उनका लाभ उठाने के लिये प्रेरित किया जा रहा है। कहा कि मेले के समापन के अवसर पर शिक्षा विभाग,आर्युवेद विभाग,समाज कल्याण विभाग,स्वास्थ्य विभाग,विकलांग,खाद्य आपूर्ति, हथकरघा, वन, गन्ना, रसद आपूर्ति आदि  विभाग के साथ तहसील के सभी अधिकारी कर्मचारियों के प्रति सहयोग के लिये आभार।सबसे अधिक आभार शिक्षा विभाग के एबीएसए, शिक्षकों के साथ नालन्दा विद्यालय के बच्चों के प्रति आभार है जिन्हों ने दोनों दिनों अपने सास्कृतिक कार्यक्रम से सबको बाधे रखा।
बीडीओ मनोज वर्मा ने कहा कि मेले में लगे स्टाल से जानकारी लेकर उनका लाभ उठावे।यहा पर जनकल्याण कारी योजनाओ के विषय मे जानकारी देने के लिये स्टाल लगे है।उनका फार्म भर कर लाभ उठावे। युवा शायर सलमान घोसवी व तारिक घोसवी ने अपने शानदार प्रस्तुति से सब का भरपूर मनोरंजन किया। इस अवसर पर खत्रिपार,जामडीह प्राथमिक विद्यालय के रूबी,सोना,स्नेहा, अंजली, पुष्पा, गुंजा आदि स्वागत गीत,सरस्वती वंदना तथा अलखनन्दा विद्यालय मिर्जाजमालपुर के अंशिका, स्नेहा, श्रेयांश,राजश्री,उत्कर्ष,गीतांजलि आदि द्वारा प्रस्तुत नाटक पत्थर एक मूर्ति अनेक और देश भक्ति नाटक पेश कर सबको भाउक कर दिया। अध्यक्षता उपजिलाधिकारी डा राजेश कुमार ने तथा कार्यक्रम का सफल संचालन राजेश ने किया ।
pnn24.in

Recent Posts

पिता ने कहा खुद पैसे कमाओ, तो बेटा युट्यूब पर वीडियो देख पहुच गया बैंक लूटने, बैंक कर्मियों ने पकड़ कर किया पुलिस के हवाले

मो0 कुमेल कानपुर: कानपुर में एक अजीब सनसनीखेज़ घटना सामने आई है। जिसमे एक युवक…

3 hours ago

सुशासन बाबु के राज बिहार में 7 लोगो की संदिग्ध मौत की खबरों पर पुलिस ने कहा स्वाभाविक हुई सभी मौते

अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…

18 hours ago

एक बंधक के बदले हमास वापस लेगा इसराइल की जेल में बंद 30 फलस्तीनी नागरिको को

तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…

18 hours ago

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

23 hours ago