रूपेंद्र भारती
घोसी/मऊ : संघर्ष समिति की एक बैठक अरविंद कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें साढ़े तीन साल बीत जाने के बाद भी आमान परिवर्तन का कार्य प्रारम्भ न होने से रोष व्यक्त किया गया। अध्यक्ष अरविंद कुमार पाण्डेय ने कहा कि दोहरीघाट से इन्दारा को चलने वाली डीजल रेल बस को बड़ी लाइन में न ही परिवर्तन किया गया और न ही आमान परिवर्तन किया गया। इसके अलावा डीजल रेल बस भी बंद कर दिया गया। जबकि आमान परिवर्तन का 18 दिसम्बर 2014 को शिलान्यास किया गया था। जिसका बजट भी पास हुआ था।
समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर मंडल गोरखपुर के महाप्रबंधक को स्पीड पोस्ट से सात सूत्रीय मांग पत्र भेज कर 15 दिनों के अंदर इस समस्या का निराकरण करने का मांग किया है। समाधान न होने पर जन आंदोलन करने का चेतावनी भी दिया है।
इस अवसर पर अरविन्द कुमार पाण्डेय,अब्दुल मन्नान खाँ,जहाँगीर खाँ,नौशाद खाँ,जियाउद्दीन खाँन,सचिन तिवारी,राजीव कुमार रस्तोगी,अभय तिवारी,निर्भय पाण्डेय,खुर्शीद खाँन,हीरा यादव,आशीष पाण्डेय,आकीब सिद्दीकी,हरिकृष्ण उर्फ पन्जू मिश्रा,राजेश जायसवाल,गोपाल साहनी,राजेश साहनी,शेख हेसामुद्दीन,सनाउल्लाह आजमी,हीरा शर्मा आदि उपस्थित रहे।