संजय ठाकुर
मऊ : 27 मार्च,2018 के द्वारा विकास खण्ड बड़रावं के ग्राम पंचायत- माधोपुर तथा सरबसपुर तथा विकास खण्ड घोसी के ग्राम पंचायत-अहमदपुर असना तथा मूॅगमांस हेतु उचित दर के दुकान के लिए दिनांक 06.04.2018 के सायंकाल 05:00 बजे तक आम जनता से आवेदन पत्र आमंत्रित किय गए थे। परन्तु खण्ड विकास अधिकारी बड़रांव ने दिनांक 27.03.2018 जो पूर्ति निरीक्षक घोसी के कार्यालय को दिनांक 02.04.2018 को प्राप्त हुआ है।के द्वारा अवगत कराया गया है। कि दिनांक 14.03.2018 को ग्राम प्रधान माधोपुर की अध्यक्षता में राशन की दुकान हेतु प्रस्ताव पारित हो चुका है तथा खण्ड विकास अधिकारी घोसी ने दिनांक 28.03.2018 जो पूर्ति निरीक्षक घोसी के कार्यालय को दिनांक 02.04.2018 को प्राप्त हुआ है के द्वारा अवगत कराया गया है कि ग्राम पंचायत मानिकपुर असना में भी राशन की दुकान हेतु प्रस्ताव पारित हो चुका है।
अतएवं खण्ड विकास अधिकारी बड़रांव के क्रम में ग्राम पंचायत माधोपुर तथा खण्ड विकास अधिकारी घोसी के क्रम में ग्राम पंचायत मानिकपुर असना हेतु जारी प्रेस विज्ञप्ति जिसमें उचित दर के दुकानो के चयन हेतु आम जनता से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये थे।उसे उप जिलाधिकारी घोसी के निर्देशानुसार तत्कालिक प्रभाव से उक्त दोनो ग्रामसभाओ हेतु समाप्त किया जाता है।