Categories: UP

तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला का हुआ

संजय ठाकुर
मऊ : उ0प्र0 सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर आयोजित तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला दिनांक 05 से 07 अप्रैल,2018 का उद्घाटन विधायक घोसी फागू चौहान एवं जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि एवं जिलाधिकारी द्वारा सभी विभागो द्वारा लगाये गये स्टालो का निरीक्षण किया गया। इसके पश्चात् विधायक एवं जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु द्वारा दिव्यांगजन कल्याण विभाग द्वारा आधा दर्जन दिव्यांगो को ट्राई साइकिल प्रदान की गयी।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं माॅ सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। लोक कल्याण मेले के अवसर पर मुख्य अतिथी को पुष्प गुच्छ देकर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु एवं मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा स्वागत किया गया तथा अन्य अतिथियो का स्वागत जिला सूचना अधिकारी डा0 जितेन्द्र प्रताप सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, जिला विद्यालय निरीक्षक वी0पी0सिंह द्वारा किया गया। इसके पश्चात् इण्टर कालेज की छात्राओ द्वारा स्वागत गीत सरस्वती बन्दना प्रस्तुत की गयी। उक्त कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मा0 विधायक घोसी ने कहा कि एक वर्ष में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनेको कल्याणकारी कार्य किये गये तथा कानून व्यवस्था को ठीक करने के लिए सफल प्रयास किया गया। इस सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश में निवेश करने के लिए बड़े-बडे़ उद्योग समूहों की बैठक की गयी इस सरकार द्वारा रिकार्ड रूप से प्रधानमंत्री आवास का निर्माण कराया गया। एक वर्ष में मऊ में 502 करोड़ की लागत से 26 सड़क परियोजनाओं का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें चालू वित्तिय वर्ष में सड़क निर्माण में 07 परियोजना 35 करोड़ की लागत से पूर्ण करा ली गयी है। जनपद में कुल 291 करोड 27 लाख की लागत से 75 परियोजनाओ का निर्माण किया जा रहा है। इसमें 19 परियोजना में 68 करोड़ 68 लाख की पूर्ति हो चुकी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कुल 9485 आवास पूर्ण हो चुके हैं। नगरीय क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास 3016 लाभार्थियो को आवास स्वीकृत हैै। मनरेगा में 152351 सक्रिय श्रमिकों को 4044206 मानव दिवस का रोजगार दिया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 2017-18 में कुल 31588 शौचालय स्वीकृत था जिसके सापेक्ष मार्च तक 28199 शौचालय की धनराशि भेजी जा चुकी है तथा 24523 शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है। राष्ट्रीय पेयजल मिशन योजना के अन्तर्गत 2373 हैण्डपम्पों के रिबोर का लक्ष्य था जिसके सापेक्ष 2103 का रिबोर किया जा चुका है। धान खरीद वर्ष 2017-18 में 86600 एम0टी के सापेक्ष 6961 कृषकों से कुल 67094 एम0टी0 धान की खरीद की गयी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत 336 वैवाहिक जोड़ों को एक करोड़ 17 लाख 60 हजार की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी। जनपद में फसल ऋण मोचन योजना के अन्तर्गत 26509 कृषको के 126 करोड 28 लाख रू0 माफ किया गया। चालू वित्तीय वर्ष में 37792 कार्ड धारको को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्रकार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनेक योजनाओ का लाभ जनता को दिया जा रहा है।
उक्त अवसर पर भजापा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता द्वारा विस्तारपूर्वक उ0प्र0 सरकार की योजनाओ पर प्रकाश डाला गया तथा जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त अवसर पर जनपद के प्राथमिक विद्यालय एवं इण्टर कालेज के बच्चो द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इसीक्रम में उक्त अवसर पर स्वास्थ्य विभाग, प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ भारत मिशन, जिलापूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, सिंचाई विभाग, मत्स्य विभाग, समाज कल्याण, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, अल्प संख्यक कल्याण विभाग, महिला कल्याण विभाग, वचत विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, पशुपालन विभाग, श्रम विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग द्वारा अपने-अपने विभागो का स्टाल लगाया गया और लोगों को अपने विभाग से सम्बन्धित जानकारी दी गयी। तथा एल0ई0डी0 बीडियो वैन के माध्यम से प्रदेश सरकार के योजनाओ के बारे में वीडियो दिखाया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रकाश बिन्दु, पुलिस अधीक्षक ललित कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी, मुन्ना दुबे, अशोक सिंह, गनेश सिंह, संजय पाण्डेय, डिम्पल जयसवाल, डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय,परियोजना निदेशक बी0बी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला सूचना अधिकारी डा0 जितेन्द्र प्रताप सिंह,जिला पंचायत राज अधिकारी,जिला कार्यक्रम अधिकारी,अधिशासी अभियन्ता पी0डब्ल्यू0डी0,अधिशासी अभियन्ता नलकुप,अधिशासी अभियन्ता सिंचाई सहित स्कूली बच्चे एवं आम जनता उपस्थित रहे।
pnn24.in

Recent Posts

कुम्भ मेला: 50 लाख श्रद्धालुओ ने लगाया आस्था की डुबकी, देखे कुम्भ की तस्वीरे

रेहान सिद्दीकी प्रयागराज: प्रयागराज में आज से कुम्भ मेले की शुरुआत हो चुकी है। कुम्भ…

7 hours ago

जर्मनी के अधिकारियों ने कहा ‘रूस का ‘शैडो फ़्लीट’ हमारे जलक्षेत्र में फंसा हुआ है’

फारुख हुसैन डेस्क: जर्मनी के अधिकारियों ने कहा है कि एक तेल टैंकर जर्मनी के…

1 day ago

ट्रंप के शपथग्रहण में शामिल होंगे विदेश मंत्री एस0 जयशंकर

आफताब फारुकी डेस्क: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में भारत…

1 day ago