Categories: UP

तीन दिवसीय लोक कल्याण मेला संपन्न

संजय ठाकुर

मऊ : उत्तर प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित तीन दिवसीय लोक कल्याण मेले के अन्तिम दिन मुख्य विकास अधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी द्वारा माॅ सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गयी।

उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी का स्वागत जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, डी0 मनरेगा तेजभान सिंह एवं जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। उक्त अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रहजनियाॅ की छात्राओं द्वारा सरस्वती बन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। उक्त अवसर पर सम्बोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित लोक कल्याण मेले का मुख्य उद्देश्य आम जनता को यह बताना है कि आप के कल्याण के लिए सरकार द्वारा क्या-क्या योजनायें चलायी जा रही है इसी प्रकार मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों एवं प्रधानों को आहवान किया कि स्वच्छता इस सरकार की प्राथमिकता है अतः आप अपना शौचालय अवश्य बनवायें इसमें सरकार द्वारा बारह हजार की सहायता प्रदान की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि इस सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास के निर्माण में एक साल में देश में सबसे पहले और सबसे ज्यादा आवासो का निर्माण कर रिकार्ड बनाया है। मुख्य विकास अधिकारी ने आम जनता से अपील की कि आप योजनाओ को जाने व उसका फायदा उठायें।

उक्त अवसर पर सम्बोधित करते हुए जिला विकास अधिकारी विजश शंकर राय ने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा जो कल्याणकारी योजनाये चलायी जा रही है उसका सभी लोग लाभ उठाये। डी0सी0 मनरेगा तेजभान सिंह द्वारा विस्तापूर्वक अपनी योजना के बारे में जनकारी प्रदान की गयी। इसी प्रकार जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालय निर्माण एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया। इसी प्रकार जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि किसान अपना-अपना रजिस्टेशन करा लें जिससे जो भी लाभ प्राप्त करना हो उसे प्राप्त कर सके तथा सभी यन्त्र, खाद, बीज सब किसानों के सब्सिडी दी जा रही है।

उक्त अवसर पर पंचायत राज, प्रधानमंत्री आवास, मनरेगा, स्वास्थ्य, महिला विकास, समाज कल्याण, परिवहन, फायर, सूचना, सिंचाई, नेडा, उद्योग, हथकघा, कौशल विकास मिशन, उद्यान, खाद्य, वन, शिक्षा आदि विभागो द्वारा प्रदर्शनी लगायी गयी। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा रहजनियां के सभी बच्चो एवं शिक्षकों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

उक्त अवसर पर चन्द्रधर राय, सभी ग्राम प्रधान, सहित विभागो के अधिकारी, धन्नंजय सिंह, रमेश यादव, शैलेन्द्र यादव, रामभवन यादव, अवधेष, यशपाल सिंह, बबलू सिंह, विशाल सिंह एवं आम जनता उपस्थित रहें।

pnn24.in

Recent Posts

कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन हिस्सा गिरने से कई मजदूर घायल, देखे घटना की तस्वीरे

ईदुल अमीन डेस्क: उत्तर प्रदेश के कन्नौज रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को निर्माणाधीन इमारत…

8 mins ago

शर्मनाक: केरल में दलित एथलीट युवती का आरोप ‘पिछले 5 सालो में 64 लोगो ने किया यौन शोषण’

मो0 कुमेल डेस्क: केरल के पथानामथिट्टा ज़िले में एक 18 साल की दलित-एथलीट युवती द्वारा…

2 hours ago

असम के खदान में फंसे मजदूरों में एक और मजदूर का शव बरामद, जारी है रेस्क्यू आपरेशन

आफताब फारुकी डेस्क: असम के दीमा हसाओ ज़िले की एक खदान में फंसे मज़दूरों को…

6 hours ago

बोले संजय राउत ‘इंडिया गठबन्ध को बचाने की ज़िम्मेदारी कांग्रेस की है’

सबा अंसारी डेस्क: इंडिया गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उद्धव गुट) के नेता संजय राउत…

6 hours ago

शम्भू बॉर्डर पर धरनारत किसान ने सल्फाश खाकर किया आत्महत्या

तारिक खान डेस्क: खनौरी और शंभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों का सब्र का…

1 day ago