Categories: UP

धूमधाम से मनाई गई वीएनआर इंस्टीट्यूट की दूसरी वर्षगाठ, शुरू हुआ दिव्यंगो को निःशुल्क शिक्षा अभियान

फारुख हुसैन

लखीमपुर खीरी. पलियाकलां नगर में संचालित वीएनआर इंस्टीट्यूट के दो वर्ष पूरे होने पर द्वितीय वर्षगांठ बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई। संस्था की ओर से दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘‘दिव्यांग निःशुल्क तकनीकी शिक्षा अभियान‘‘ का भी शुभारम्भ किया गया। इससे दिव्यांगों को निःशुल्क तकनीकी शिक्षा दी जाएगी। इस अभियान के शुभारम्भ से क्षेत्र के दिव्यांगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा कई छात्रों को कम्प्यूटर शिक्षा के प्रमाणपत्र भी वितरित किए गए। उल्लेखनीय है कि पलिया नगर में वीएनआर संस्थान का संचालन बीते दो वर्षो से किया जा रहा है, जिसमें युवाओं को तकनीकी शिक्षा दी जा रही है। संस्थान के दो साल पूरे हो चुके हैं। दो पूरे होने के उपलक्ष्य में एक विशाल कायक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आलोक मिश्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि संस्थान हमारे नगर में पिछले दो सालों से तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में कार्य रहा है। इसके माध्यम से हमारे क्षेत्र के तमाम युवा एवं युवतियों को तकनीकी शिक्षा मिली है, जिसकी वजह से वह अपने पैरों पर खड़े होने के योग्य हो गए हैं।

इसके साथ ही संस्थान की ओर से दूसरी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में ‘‘दिव्यांग निःशुल्क तकनीकी शिक्षा अभियान‘‘ के शुरू होने की वजह से अब हमारे क्षेत्र के दिव्यांग भी बेरोजगार नहीं रहेंगे, यह हम सब के लिए खुशी की बात है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि संस्थान इसी तरह से कार्य करता रहे तो आने वाले समय में हमारे क्षेत्र का युवा वर्ग किसी के सहारे न रहकर अपने पैरों पर खड़ा हो जाएगी और अपना तथा अपने पूरे परिवार का खर्च आसानी से चला सकता है। उन्होंने संस्थान के अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित कर उत्साहवर्धन करते हुए प्रवेषार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इसके अलावा संस्थान के अध्यक्ष राजेन्द्र रामसिंह ने कहा कि वह बीते दो साल से  इंस्टीट्यूट का संचालन करते चले आ रहे हैं।

उन्होंने सोचा कि हमारे संस्थान में दिव्यांगों की संख्या न के बराबर है। इस वजह से उन्होंने सोचा कि शायद अर्थ व्यवस्था की वजह से दिव्यांग प्रवेश नहीं ले पा रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने ‘‘दिव्यांग को निःशुल्क तकनीकी शिक्षा अभियान‘‘ का शुभारम्भ किया है। वह चाहते हैं कि हमारे समाज में सभी को बराबर अधिकार मिलना चाहिए, फिर चाहे वह दिव्यांग ही क्यों न हो। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में वह और बेहतर सुविधा की शुरूआत करने जा रहे हैं। कार्यक्रम को संस्थान के उपाध्यक्ष विकास माझी व सचिव निखिल सक्सेना ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर संस्थान में पांच दिव्यांगों दर्शन कुमार, दीपू, विमलेश कुमार, फरदीन व बलवीर का प्रवेश भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि ने संस्थान में अंग्रेजी माध्यम से कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त चुके छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान आयुष पाण्डेय, गोविन्द हमाल, कुशल अग्रवाल, विपिन कुमार शाक्य व नरेन्द्र चौधरी आदि लोग मौजूद रहे।

pnn24.in

Recent Posts

मध्य प्रदेश: बेटी किसी और से करना चाहती थी शादी, बाप-भाई ने भरी पंचायत के बीच पुलिस की मौजूदगी में गोली मार कर किया हत्या

आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…

7 hours ago

नागपुर में 50 से अधिक गरीब बच्चियों और महिलाओं का कथित रूप से रेप और यौन शोषण करने वाले मनोचिकित्सक राजेश ढोके को पुलिस ने किया गिरफ्तार

तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…

8 hours ago

पढ़े कौन है चन्द्रभान पासवान जिनको टिकट देकर भाजपा ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव में खेला है बड़ा सियासी दांव

आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…

8 hours ago

दिल्ली दंगो से सम्बंधित एक मामले में विवेचक द्वारा कथित रूप से सबूतों से छेड़छाड़ पर अदालत ने जताया चिंता

ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…

8 hours ago

जाने डॉलर के मुकाबिल कमज़ोर होता रुपया आम नागरिको के जेब पर क्या असर करेगा

मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…

9 hours ago

खिचड़ी पर तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: बनारस और बनारसियत को आज एक लफ्ज़ की कमी खल रही “भक्कटाअअअअअअअअअ”

तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…

1 day ago