जालौन भगवान श्री राम भक्त के अन्य भक्त श्री हनुमान जी का प्राकट्य दिवस पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ परंपरागत ढंग से मनाया गया तथा शोभायात्रा निकाली गई तथा प्रसाद वितरण व भंडारे का आयोजन किया गया।
श्री रामदूत हनुमान जी का प्राकट्य दिवस नगर व ग्रामीण क्षेत्र में पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर नगर स्थित हनुमान जी मंदिर श्री वीर हनुमान जी मंदिर पेट्रोल पंप उरई रोड, बिरया खेड़ा हनुमान जी मंदिर ,21 फुट हनुमान जी, मंदिर नाना महाराज ,मंदिर शोभन सरकार औरैया मार्ग तथा रामराजा सरकार शांति धाम खर्रा में विशेष पूजा अर्चना की गई तथा प्रसाद वितरण किया गया श्री वीर हनुमान जी मंदिर पेट्रोल पंप से शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें भक्त भगवान का गुणगान करते हुए आगे बढ़ रहे थे देव नगर चौराहे से शोभायात्रा कोतवाली के सामने से काली माता मंदिर होते हुए कांजी हाउस से पोस्ट ऑफिस मार्ग होते हुए मंदिर पहुंचा पुजारी कमलेश जी की अगुवाई में राजू बिश्नोई भक्त अंजली श्रीवास्तव ,अर्जुन कुमार बिश्नोई ,आशुतोष ,आशीष, गंगाराम, मनोज ,अनुराग, दीपक, ममता, संगीता ,रफी ,लता ,नीलम आदि भक्त।