साकिब अहमद
सीवान में शव पहुंचने के बाद मंगलवार सुबह अदालत सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुशवाहा, संतोष सिंह और विद्याभूषण तिवारी के परिजनो ने अंतिम संस्कार किया. इस मौके पर पुलिस के जवान भी मौजूद थे.इराक (मोसुल) से पांच लोगों के पार्थिव शरीर का अवशेष मंगलवार अहले सुबह पटना एयरपोर्ट से सीवान पहुंचा. शवों के सीवान पहुंचने पर सबसे पहले पुलिस लाइन ले जाया गया, जहां डीएम, एसपी समेत दूसरे जवानों ने सलामी दी. यहां सभी मृतकों के परिजनों को बुलाया गया था. पर उस समय स्थिति असहज हो गई जब सुनील कुशवाहा और अदालत सिंह के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया.सुनील कुशवाहा की पत्नी पूनम देवी ने कहा कि जबतक सरकार नौकरी का भरोसा नहीं देती है,तब तक शव के अवशेष को नहीं ले जाएंगे. डीएम सुनील कुशवाहा के काफी समझाने के बाद फिर परिजन शव ले जाने को तैयार हो गए.
उधर, शव पहुंचने के बाद मंगलवार सुबह अदालत सिंह, धर्मेंद्र कुमार, सुनील कुशवाहा, संतोष सिंह और विद्याभूषण तिवारी के परिजनो ने अंतिम संस्कार किया. इस मौके पर पुलिस के जवान भी मौजूद थे.इससे पहले सोमवार शाम पांच लोगों के पार्थिव शरीर का अवशेष पटना एयरपोर्ट पहुंचा. सभी सीवान के रहने वाले थे. स्पेशल विमान से ताबूत में अवशेष लेकर विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह आए थे. स्टटे हैंगर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जनरल वी के सिंह, उपरमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने श्रद्धाजंलि दी. शव वाहन देर रात सीवान पहुंचा
इनके शव लाए गए
नाम- संतोष कुमार सिंह
पिता – चंद्रमोहन सिंह,
ग्राम – सहसराव टोला,
थाना – असाँव
सिवान
नाम – विद्याभूषण तिवारी
पिता – मधुसूदन तिवारी,
ग्राम / सहसराव टोलानाम – अदालत सिंह
पिता – राम बहादुर सिंह
ग्राम – सिंसवा खुर्द
थाना – मैरवां
सिवान
नाम – धर्मेंद्र कुमार
पिता – राजेंद्र प्रसाद
ग्राम – मैरवां टोला
थाना – मैरवां
सिवान
नाम – सुनील कुमार कुशवाहा
पिता – रामायण कुशवाहा
सिंचाई कॉलोनी,
थाना – मैरवां
सिवान
मो0 कुमेल डेस्क: 'द बुचर ऑफ दिल्ली' के नाम से कुख्यात, सीरियल किलर चंद्रकांत झा…
मो0 कुमेल डेस्क: समाजवादी पार्टी (सपा) ने आरोप लगाया है कि उत्तर प्रदेश पुलिस मिल्कीपुर…
ईदुल अमीन डेस्क: तुर्की के एक स्की रिसॉर्ट में आग लग लग जाने से 66…
शफी उस्मानी डेस्क: उत्तराखंड में यूनिफ़ॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) लागू किए जाने पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन…
सबा अंसारी डेस्क: पश्चिम बंगाल सरकार ने आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के…
आफताब फारुकी डेस्क: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों…