Categories: Sports

हाकूकाई कराटे चैंपियनशिप के लिए लोनी कि जीया जायेगी जापान

सरताज खान

गाजियाबाद / लोनी देश के विभिन्न स्थानों पर कराटे मार्शल आर्ट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा देने वाली लोनी के दास यूनिवर्सल स्कूल के कक्षा आठ की छात्रा को भारत की ओर से जापान में होने वाली हाकूकाई कराटे चैंपियनशिप के लिए सेलेक्ट किया गया है। सरकार के इस फैसले से जहां स्कूल व क्षेत्रवासी अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वहीं उनके परिजनों को भी अपनी बच्ची पर नाज है।

लोनी की इंद्रपुरी कॉलोनी में रहने वाली जिया पुत्री शोएब के अबतक की उपलब्धियों की बात करें तो उसने सन 2014 में राजीव गांधी मेमोरियल स्कूल बवाना दिल्ली, सन 2015 में चेतना कान्वेंट स्कूल खन्ना नगर, सन 2017 में एस वी विद्या मंदिर सरस्वती विहार, सन 2017 में त्यागराज स्टेडियम साउथ दिल्ली, न्यू आदर्श स्कूल टीला शाहबाजपुर, डी पी पब्लिक स्कूल बागपत, आर्मी पब्लिक स्कूल वाराणसी, एस आर रिसोर्ट पंजाब वमेरठ के अलावा 2018 में दो बार दास यूनिवर्सल स्कूल से मेडल पाने के बाद 2018 में उसने तालकटोरा स्टेडियम में होने वाली प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल पाकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया है। जिससे प्रभावित होकर उसे देश की ओर से आगामी 24, 25 व 26 अगस्त को जापान में होने वाली हाकू काई कराटे चैंपियनशिप के लिए चुना गया है। जिसकी सूचना के बाद जहां उसके स्कूल व परिजन अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। वही लोनी की इस प्रतिभा पर क्षेत्र वासियों के बीच भी खुशी की लहर दौड़ गई है।

pnn24.in

Recent Posts