सुल्तानपुर जनपद का बहादुर जाबांज सेना नीलेश सिंह के शहीद होने की खबर से गॉव मे पसरा सन्नाटा शोक की लहर दौड़ी शहीद का बेटा कहता है कि हम सेना मे जाकर पिता की शहादत का बदला लेगे और दुश्मनो को उनके घर मे घुस कर मारेगे अभी महज एक महिने पहले ही आया था निलेश चचेरी बहन की शादी मे दो बच्चो के सर से उठा पिता का साया दस वर्षिय सार्थक व एक वर्षिय शिवम उर्फ शिवा के उपर क्या बीत रही होगी जो करूण क्रदन व चित्कार सुन कर खामोश हो जाते है बच्चे पुकारे पापा तुम कहा चले गये सायद उनको अंदर से आत्मा झकझोर रही हो की अब पापा कभी वापस नही आयेगे चार भाईयो मे सबसे छोटे भाई की मौत पर माता पिता व पत्नी का रो रो कर बुरा हाल बड़े भाई राम प्रसाद जोकि किसानी करते है दूसरे नम्बर शिव प्रसाद जोकि मौजूदा समय मे सुरछा गार्ड के तौर पर फैजाबाद सांसद लल्लू सिह की सुरछा मे तैनात है तीसरे नम्बर के भाई अजय प्रसाद रायबरेली मे यस आई के पद पर तैनात है और चौथे नम्बर पर नीलेश सिह थे जम्मू कश्मीर में शहीद,शोक में डूबा पूरा परिवार सुलतानपुर जनपद के कादीपुर तहसील छेत्र के थाना अखन्डनगर के नगरी गॉव की है सेना में लांसनायक नीलेश सिंह पुत्र रामप्रसाद सिह हुये शहीद,
जम्मू कश्मीर में आतंकियों से लड़ते हुये शहीद आज शहीद का शव रात मे पहुंचने वाला है गांव शहीद की पत्नी अर्चना सिंह प्राथमिक विद्यालय में अध्यापिका है आतंकियों से मुठभेड़ में शहीद निलेश सिह जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में रविवार को आतंकियों से मुठभेड़ में सुल्तानपुर के जांबाज ग्रेनेडियर निलेश सिंह शहीद हो गए ये मुठभेड़ शोपियां के कचदूरा इलाके में हुई इसमें 34 राष्ट्र्रीय राइफल्स के ग्रेनेडियर निलेश सिंह निवासी ग्राम नगरी, तहसील कादीपुर, सुल्तानपुर, सिपाही हेतराम निवासी सोनीगसर, राजस्थान व अरविंद कुमार निवासी सरायना, होशियारपुर पंजाब शहीद हुए हैं। देर रात जब निलेश के शहीद होने की खबर गांव पहुंची तो हड़कंप मच गया दरअसल, दक्षिणी कश्मीर में एक दशक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में 12 आतंकियों को ढेर कर दिया। मारे गए आतंकी स्थानीय और लश्कर व हिजबुल मुजाहिदीन के बताए जाते हैं। अनंतनाग और शोपियां में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के तीन जवान भी शहीद हो गए। सेना ने इस कार्रवाई में लेफ्टिनेंट उमर फैयाज के दो हत्यारों और हिजबुल कमांडर जुबैर अहमद तुर्रे को भी मार गिराया। एक आतंकी जिंदा पकड़ा गया है
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…
आफताब फारुकी डेस्क: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा…