आजमगढ़-दिनांक 14.04.2018 को थाना बांसड़ीह पर प्राप्त.प्रा0.प0 की जांच करने गये उ0नि0 उमेश चन्द यादव को एक मो0.नं0 से फोन करके उ0नि0 उमेश चन्द यादव के मोबाइल पर धमकी दी गयी कि तुम उपरोक्त जाँच मे क्यों गये तब उ0नि0 उमेश चन्द यादव द्वारा पूछा गया कि आप कौन बोल रहें हैं तो उसने बताया कि मैं विरेन्द्र यादव (मन्त्री जी का पी0ए0) बताते हुए कहा कि मन्त्री जी बात करेंगे इतना कहते हुये मोबाइल दूसरे व्यक्ति को पकड़ा दिया दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम चांदनी मन्त्री बताते हुये गाली-गलौज किया गया तथा धमकी भरी शब्दों में बात किया गया तथा यह भी कहा गया कि मैं मन्त्री हूं अभी तुमको बर्खास्त करती हूं तथा सरकारी कार्य मे बाधा डाला। इस सम्बन्ध में उ0 नि0 द्वारा थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक बांसड़ीह द्वारा की गयी दौराने विवेचना 03 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया जिनके कब्जे से 01 चोरी की मोटर साइकिल धमकी में प्रयुक्त मोबाइल व विभिन्न कम्पनियों के 06 सिम बरामद हुए । जिसमें मुख्य अभियुक्त चंदन धोबी उर्फ चांदनी किन्नर है जो विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारी व फर्जी मन्त्री बनकर पुलिस पर अनावश्यक दबाव बना कर सरकारी कार्य में बाधा उतपन्न करती थी तथा पुलिस को गाली-गलौज भी देती थी । चांदनी किन्नर के साथ उसके 02 सहयोगीयों को भी गिरफ्तार किया गया है । इस सम्बन्ध में बांसड़ीह पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस प्रकार के कृत्य में चांदनी पूर्व में दो बार जेल जा चुकी है एक बार जनपद गाजीपुर से व एक बार जनपद बलिया से ।
गिरफ्तार अभियुक्त गण-
1- चन्दन धोबी उर्फ चांदनी किन्नर पुत्र गुलाब धोबी निवासी गोठौली थाना बांसड़ीह रोड़ बलिया
2- विरेन्द्र यादव पुत्र स्व0 सिंहासन यादव निवासी महरेंव थाना चितबड़ागांव बलिया
3- पवन गुप्ता पुत्र रामचन्द्र गुप्ता वार्ड नं0 11 कस्बा बांसड़ीह थाना बांसड़ीह बलिया
बरामदगी-
1- 01 चोरी की मोटर साइकिल
2- विभिन्न कम्पनियों के 06 सिम
3- 01अदद धमकी में प्रयुक्त मोबाइल
दिनांक-15.04.2018
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…