शाहजहांपुर मे स्वर्गीय पत्रकार जगेंद्र सिंह प्रकरण से अब तक लगातार हमले और अभद्रता की घटनाएँ सामनें आ रही हैं अभी ताजा मामला शाहजहाँपुर के पत्रकार धनंजय वाजपेयी के साथ हुआ है अभी दिनांक 02/04/18 को एस सी एसी एक्ट में संसोधन को लेकर पूरे देश में आंदोलन हुआ था उसी दौरान शाहजहाँपुर में रेलवे ट्रैक जाम करते समय राजन सिंह को भी धरना करते हुए मीडिया ने देख लिया फिर क्या था की धनंजय वाजपेयी ने अपनें कैमरे में हरदोई में सरकारी जीटी आई काॅलेज में प्रंसिपल की कुर्सी पर काबिज राजन सिंह की तस्वीरें कैद कर ली यह देखकर राजन सिंह ने धनंजय वाजपेयी के साथ मारपीट करते हुए कैमरा छीन लिया और जान से मार देनें की धमकी दी कहा की ज्यादा बोलेगा तो अभी यहीं पर आंदोलन के बहाने तेरे को दफन कर दूंगा किसी तरह धनंजय वाजपेयी वहाँ से बच कर एसपी आफिस पहुँचे और अपनें साथ घटी घटना की जानकारी एसपी के बी सिंह को बताई जिस पर कई संगीत धाराओं मे मुकदमा कायम हुआ लेकिन अभी तक उक्त दबंग की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है जबकि पत्रकार धनंजय वाजपेयी का कहना है की उनकी जान माल को भी खतरा है एवं उपरोक्त झूठा मुकदमा कराने की भी साजिश कर रहा है और इसी के विरोध के चलते आज पत्रकारों ने उक्त अपराधी की गिरफ्तारी और निलंबन के लिये माननीय मुख्यमंत्री योगी जी एवं उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक जी के नाम ज्ञापन दिया ।
साथ ही सभी पत्रकार संगठनों ने एक जुट होकर कहा है|कि अगर राजन सिंह की गिरफ्तारी एवं निलंबन नहीं हुआ तो पत्रकार आंदोलन और कलेक्ट्रेट परिसर मे धरना प्रदर्शन करने के लिये बाध्य होंगे|
अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सरोज कुमार को ज्ञापन देनें वालों में धनंजय वाजपेई सहित कौशलेंद्र मिश्रा अंकित जौहर राजीव शर्मा अमित त्यागी जरीफ मलिक आन्नद विनायक मिश्रा शहाना अरविंद त्रिपाठी दीप श्रीवास्तव योगेश्वर त्रिवेदी प्रमोद श्रीवास्तव राकेश शुक्ला राजीव गुप्ता सुशील शर्मा उदितनारायण शर्मा अनुराग मिश्रा राजू सुशील शुक्ला दीपक दीक्षित रोहित पांडेय अभिनय गुप्ता सर्वेश मिश्रा मुवारक अली अजय यादव फूलसिंह नरेन्द्र खोजीअंकित शर्मा एल के मिश्रा अनिल मिश्रा राजीव शुक्ला गुल मोहम्मद रोहित पांडेय मेराजुद्दीन खाँ अमित सक्सेना अजीत राजेन्द्र बाबा रजत पांडेय राजा शर्मा शशांक प्रताप सिंह सहित सैकड़ों पत्रकारों ने मिलकर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट सरोज कुमार को ज्ञापन सौंपा।
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…
मो0 कुमेल डेस्क: शिक्षा के मंदिर में अश्लीलता वह भी अधेड़ी के उम्र में बेहद…