देवरिया: प्रदेश सरकार का कानून-व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने पर जोर है। दिन व रात में गश्त करने के लिए अब एक बार फिर मोटर साइकिल हर जिलों को देने की तैयारी है। एक सप्ताह के अंदर देवरिया पुलिस को कुल 21 अपाची मोटर साइकिल मिलेंगी। जबकि गोरखपुर जोन में कुल 125 मोटरसाइकिल देने का डीजीपी कार्यालय ने फरमान दिया है।
कानून व्यवस्था मजबूत करने के लिए पुलिस को लगातार अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है। थानों पर चारपहिया वाहनों की संख्या बढ़ाने के साथ ही विभाग ने यूपी 100 की मोटरसाइकिल सेवा भी देने की तैयारी की है। इसके लिए पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है, लेकिन अभी इस सुविधा को शुरू होने में समय लग सकता है। इस बीच पुलिस मुख्यालय ने हर जनपद में नई-नई मोटरसाइकिल देने का निर्देश दिया है और इसके लिए संबंधित मोटर साइकिल एजेंसी को बजट भी दे दिया गया है। कहा जा रहा है कि एक सप्ताह में हर जिला मुख्यालय को मोटर साइकिल उपलब्ध हो जाएंगी। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार देवरिया पुलिस को 21 मोटर साइकिल मिलेंगी। जबकि बहराइच को 15, श्रावस्ती जिले को दो, बलरामपुर 17, बस्ती तीन, सिद्धार्थनगर 18, संतकबीरनगर को दो, गोरखपुर को 18, महाराजगंज को 19, कुशीनगर को दस मोटरसाइकिल मिलेंगी। प्रतिसार निरीक्षक लल्लन यादव ने कहा कि इसके लिए आदेश आ गया है। जल्द ही मोटरसाइकिल मिल जाएगी।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…