मृत्युंजय सिंह / सुशील राना
रुद्रपुर (उत्तराखंड ) ।। पार्किंग के नाम पर कोढ़ में खाज की स्थिति रही है। पहले ही व्यापारियों के दुकानें आगे बढ़ा देने से बाजार जाम से कराह रहा है, अब दुकानों के आगे रिजर्व पार्किंग की तख्तियां लगाकर गुंडागर्दी दिखाई जा रही है। सिर्फ उन्हीं वाहनों को खड़ा होने दिया जा रहा है, जो संबंधित शोरूम पर खरीददारी को आए हैं। तख्तियां यहीं बता रही हैं जैसे दुकान के साथ-साथ जनाब ने सड़क भी खरीद ली है।
औद्योगिक नगरी रुद्रपुर का बुरा हाल है। यहां का बाजार जाम से कराह रहा है। वजह, अतिक्रमण है। व्यापारियों ने दुकानों के साथ ही सड़क तक पर कब्जा कर लिया है। कुछ ने तो फड़-ठेले वालों को किराये पर सड़क उठा दी है। वहीं कुछ दादागीरी पर उतारू हैं। काशीपुर बाईपास रोड पर एक शोरूम के मालिक ने तो हद ही कर दी है। वाच एंड ऑप्टिकल के नाम लिखी तख्तियों पर उसने बकायदा दुकान के आगे की सड़क को ही रिजर्व पार्किंग घोषित कर दिया है। यहां उन लोगों की गाड़ियां ही खड़ी हो सकती है जो उसके यहां खरीददारी करने आते हैं। यह एक उदाहरण मात्र है। पूरे काशीपुर बाईपास का ही यह हाल है। अब बात कंचनतारा होटल से आवास विकास जा रही सड़क की करते हैं। यहां मोड़ पर एक क्राकरी स्टोर मालिक ने पूरी सड़क ही घेर रखी है। ऐसे में दोपहर के समय तो बुरा हाल रहता है। स्कूल बसें और टेंपों भी इसी रास्ते से गुजरते हैं तो जाम लगा रहता है। बावजूद दुकानस्वामी सामान हटाने को तैयार नहीं है। ऐसे में शहर जाम लगने से बदसूरत होता जा रहा है।
शहर के वाहनों के लिए पार्किंग एक बड़ी समस्या है। करीब ढ़ाई माह पहले शहर में नगर निगम के सामने सिचाई विभाग की कालोनी में दो स्थानों पर गाड़ियां पार्क करने को रणनीति भी बनी लेकिन अब तक इसकी फाईल चक्कर काट रहीं है और दावे हवा-हवाई साबित हुए हैं। ऐसे में शहर जाम की समस्या से कराह रहा है। हालांकि पार्किंग के नाम पर शुल्क की लंबे समय से वसूली जा रही है।
ट्रैफिक के बढ़ते दबाव को देखते हुए नगर निगम ने कैनाल कॉलोनी की 5522 वर्गमीटर खाली जमीन पार्किंग के लिए फाइनल की थी। इसके लिए सिंचाई विभाग व निगम के साथ 24.74 लाख रुपये का आंगणन तैयार कर कर लिया गया था, पर अभी तक सब कुछ हवा हवाई है।
क्या कहते हैं दुकानदार दुकानदार संजीव नागपाल का कहना है कि शहर में दिल्ली की तरह ही मल्टी पार्किंग हो। ऐसे में व्?यापार भी बढे़गा। उनका कहना है कि बाजार में पार्किंग की समस्या से ही फैमिली बाजार आने से कतराती है। दुकानदार संजीव अरोरा का कहना है कि पार्किंग न होने से दुकानदारी चौपट हो गई है, पर कोई ध्यान नही दे रहा है। उन्होंने मांग उठाई कि प्रशासन इस समस्या से जल्द निजात दिलाए। पार्किंग होने से ग्राहक व दुकानदार दोनों को सुविधा होगी।
वर्जन—-
शहर में पार्किंग के लिए प्रक्रिया चल रही है। टेंडर निकाले जा रहे हैं। जल्द ही समस्या का समाधान कर लिया जाएगा।
सोनी कोली, मेयर, रुद्रपुर
पार्किंग के लिए प्रस्ताव जिलाधिकारी के पास भेज दिया गया है। उम्मीद है इसे जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी।
जयभारत सिंह, नगर आयुक्त
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…