अनुपम राज
वाराणसी. काशी को धर्म की नगरी माना जाता है मगर इस धर्म की नगरी में आज एक ऐसा अधर्म प्रकाश में आया जो इंसानियत को शर्मसार कर बैठा. कठुआ और उन्नाव का मामला अभी थमा भी नहीं था कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में एक किशोरी से मोबाइल देने के बहाने बुलाकर गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया गया। घटना वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र की है,. जहा नकली पिस्तौल दिखाकर चार किशोरों ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद किशोरी ने यह बात अपनी मां को बताई तब जाकर शुक्रवार कि देर रात कैंट थाने में गैंग रेप सहित पाक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज हुआ और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार इलाके कि एक महिला मजदूरी करती है और उसकी बेटी घर पर ही रहती है। उसकी बेटी को गुरूवार की शाम एक युवक मोबाइल देने के बहाने खेत में लेकर गया जहाँ पहले से ही उसके तीन साथी मौजूद थे उन्होंने उससे ज़बरदस्ती शुरू कर दी जब वह चीखने लगी तो उसे डराया की जान से मार देगे उसके बाद इन सब ने बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया और फरार हो गये।
लड़की की मां ने शुक्रवार को इस बात की सूचना थाने पर दी जिस पर पर आरोपियों के खिलाफ धारा 376 डी, 506, पॉक्सो सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता की मां ने बताया है कि इन्होने जब अपने पडोसी से मदद मांगी तो उन्होंने उसे भी डराया धमकाया। वहीं इस सम्बन्ध में एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि एकमामला कैंट थाने में दुष्कर्म का आया है। मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है और इस घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में जो भी विधि सम्मत कार्रवाई होगी वह की जाएगी।
आफताब फारुकी डेस्क: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना ने…
तारिक खान डेस्क: महाराष्ट्र के नागपुर में एक मनोचिकित्सक राजेश ढोके को रेप और ब्लैकमेलिंग…
आदिल अहमद डेस्क: उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए…
ईदुल अमीन डेस्क: दिल्ली की एक अदालत ने एक ऐसे मामले पर गंभीर चिंता व्यक्त…
मो0 कुमेल डेस्क: भारतीय रुपया 13 जनवरी को अभी तक के सबस निचले स्तर 86.70…
तारिक आज़मी वाराणसी: खिचड़ी.... एक नाम सुनते के साथ ही बनारसी और बनारसियत का जज्बा दिल…