प्रदीप दूबे बिक्की
महाराजगंज (भदोही)। आज गुरूवार करिब सुबह नौ बजे दिन वाराणसी से इलाहबाद की तरफ जा रही ट्रेलर जब महाराजगंज चौराहे के करीब पहुंची कि तभी पीछे से तेज गति से आ रही मारूति स्विफ्ट डिजायर कार के ड्राइवर ने मनमानी तरीके से ओवरटेक करने की कोशिश की जिससे स्विफ्ट कार व ट्रेलर की टक्कर हो गयी, ट्रेलर चालक ने अपनी सुझ-बूझ दिखाते हूये तुरंत ट्रेलर का ब्रेक लगा कर ट्रेलर को दूसरे दिशा मे मोड़ दिया। जिससे कार सवार बाल बाल बच गये ।
घटना के बाद कार सवार व ट्रेलर चालक में नोंक-झोंक होने लगा यह देख घिरे-धिरे क्षेत्रिय लोंगों की भीड़ भी जमा हो गयी, दोनो की नोंक-झोंक होते देख पब्लिक ने समझाने का प्रयास किया लेकिन कार सवार मॉननें को तैयार नही हूऐ। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार गलती कार वालों की थी फिर भी वो अपनी गलती माननें को तैयार नही थे।
ट्रेलर चालक को धमका कर 10000 रू मूआवजा मॉगने लगे। तभी महराजगंज की पब्लिक ने कहॉ की सिना जोरी नही लगेगी तुम्हारा जो उचित मूआवजा बनता हो वो लेलो। लेकिन कार सवार लोंगो ने नही माना लोगों को बचा देख सभी लोगों ने ट्रेलर चालक के समझदारी की तारीफ किया लेकिन कार सवार खुद की गलती न मान कर ट्रेलर का मान रहा था। जिसके बाद पब्लिक ने ट्रेलर चालक को ट्रेलर लेकर जाने को कहा और ट्रेलर चालक ट्रेलर लेकर चला गया। जिसके बाद कार सवार लोग पब्लिक से उलझ पड़े, लेकिन पब्लिक का गुस्सा देख कर कार सवार लोग भागने मे ही अपनी भलाई समझे और चलते बने तब जाकर मामला सांत हूअा।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…