मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा रविवार को प्रदेश के मण्डल मुख्यालय जनपदों के निर्धारित 248 परीक्षा केन्द्रों पर 85.81 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। कुल 125745 अभ्यर्थी पंजीकृत थे, जिसमें 107908 ने परीक्षा दी और 17837 अनुपस्थित रहे।
डा. सुत्ता सिंह, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी उ.प्र इलाहाबाद ने बताया है कि आगरा से 10283 ने परीक्षा दी और 1602 अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार अलीगढ़ से 3582 उपस्थित व 666 अनुपस्थित, इलाहाबाद से 11798 उपस्थित 1855 अनुपस्थित, आजमगढ़ से 6905 उपस्थित 1130 अनुपस्थित, बांदा से 2603 उपस्थित 572 अनुपस्थित, बरेली से 4483 उपस्थित 612 अनुपस्थित, बस्ती से 2553 उपस्थित 588 अनुपस्थित, फैजाबाद से 7298 उपस्थित 1311 अनुपस्थित, गोंडा से 2821 उपस्थित 731 अनुपस्थित, गोरखपुर से 6259 उपस्थित 1268 अनुपस्थित, झांसी से 3649 उपस्थित 488 अनुपस्थित, कानपुर नगर से 8363 उपस्थित 1007 अनुपस्थित, लखनऊ से 9947 उपस्थित 1598 अनुपस्थित, मेरठ से 9111 उपस्थित 1625 अनुपस्थित, मिर्जापुर से 2276 उपस्थित 526 अनुपस्थित, मुरादाबाद से 4951 उपस्थित 855 अनुपस्थित, सहारनपुर से 3430 उपस्थित 293 अनुपस्थित एवं वाराणसी से 7596 उपस्थित 1110 अनुपस्थित रहे।सचिव ने बताया कि इलाहाबाद में तीन अभ्यर्थी अभिषेक पुत्र राजेन्द्र सिंह, हरिकेश पाल पुत्र श्रीनाथ पाल एवं शिव पूजन सिंह पुत्र श्रीराम सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इसी प्रकार अलीगढ़ में विजय कुमार पुत्र राम खिलाड़ी एवं आगरा में प्रदीप कुमार सारस्वत पुत्र एम.एल सारस्वत तथा वाराणसी में रमेश यादव के स्थान पर नीलेश यादव को परीक्षा देते पकड़ा गया। मेरठ में मनोरमा रानी पुत्री बादल सिंह उत्तर पुस्तिका लेकर भाग गयी। इन सभी अभ्यर्थियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…