मो आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। यूको बैंक की करोड़ो की चोरी मामले में क्राइम ब्रांच व झारखण्ड की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी के लाखों के जेवरात के साथ एक महिला को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।
उक्त जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने बताया कि यूकों बैंक की चोरी मामले में इससे पूर्व गिरफ्तार अभियुक्त हामिद शेख निवासी लक्खीपुर थाना राजमहन जिला साहेबगंज झारखण्ड की पत्नी शायदा बीबी है। उसके कब्जे से 11 चूड़ी, कड़ा, 19 अंगूठी, 17 टप्स व बाली, 3 झाला, गला का हार व्हाइट गोल्ड, 14 सोने की जंजीर, 3 हार, 5 मंगल सूत्र, किल व नथूनी, 3 पैकेट लरी, 3 तनिष्क का सिक्का, 2 लक्ष्मी जेवलर्स का सिक्का वजन 1035 ग्राम तथा चांदी का एक ट्रे, 2 बड़ा गिलास, 3 छोटी कटोरी, 12 पायल, 7 चैन, 7बच्चे का कड़ा, 19 बिछिया, टुटे फुटे घुघुरू ताबिज, गला हुआ चांदी का टुकड़ा, 2 ब्रासलेट, एक करधनी चाभीदीन, अंगुठी, 12 सिक्के वनज करीब 1370 ग्राम बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि उक्त वारदात में शामिल रहे अभियुक्त मुख्तार पुत्र अब्बास निवासी निकुआ टोला थाना राजमहल जिला साहेबगंज झारखण्ड, रहीम उर्फ टर्की पुत्र इसहाक पाइक निवासी निकुआ टोला थाना उपरोक्त, लवरेज पुत्र अयूब खाॅ निवासी जोका सुतियाल पाढ़ा थाना तीन पहाड़ साहेबगंज झारखण्ड फरार है। उनकी तलाश में लगातार प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 29 अप्रैल की रात सिविल लाइंस स्थित यूकों बैंक में सेंध लगाकर डबल लाॅकर व लाॅकर कटर चोरी की गयी। जिसकी जानकारी 1 मई को सुबह बैंक खुलने के बाद हुई।
मामले में मौके पर क्राइम ब्रांच व सिविल लाइंस पुलिस को तत्कालीन एसएसपी रहे आकाश कुलहरी ने दिया था। जिस पर क्राइम ब्रांच ने अकबर के बारे में पता किया। वह वारदात के बाद दूसरे दिन अपने गांव साहेबगंज झारखण्ड जा चुका था। 11 मई को पुलिस टीम ने अकबर, हामिद, धनेश्वर कुशवाहा को गिरफ्तार करके वारदात का खुलासा कर दिया था। जिसमें हसन चिकना, मुख्तार, लवरेज, रहीम उर्फ टर्की, आजाद शेख, अमजद उर्फ अजमेरी, बबलू उर्फ बब्लूखान का नाम प्रकाश में आया। जिसके बाद से उक्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिस जारी थी। जिसमें पुलिस ने 26 मई को 6 अभियुक्तों को रिमाण्ड पर लिया और गहन पूंछताछ के दौरान पता चला कि चोरी की गई कुछ सम्पत्ति हामिद की पत्नी शायदा बीबी के पास है। जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई थी और झारखण्ड की पुलिस का सहयोग लेकर शायदा बीबी को गिरफ्तार किया गया और आज जेल भेजा रहा है।
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…
मो0 कुमेल डेस्क: डॉनल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति के तौर पर शपथ लेने के…
शफी उंस्मानी डेस्क: हापुड़ के बीच बाज़ार में दो भाजपा नेता आपस में जमकर ढिशुम…
सबा अंसारी डेस्क: आपने सुना होगा कि 'सैया भये कोतवाल तो डर काहे का।' पुरे…
तारिक खान प्रयागराज: महाकुम्भ नगर प्रयागराज शहर में यातायात व्यवस्था बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है,…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेस के चीफ़ ऑफ़ स्टाफ़ हरज़ी हालेवी ने अपने पद…