Categories: CrimeUP

प्रापर्टी डीलर की हत्या, हाइवे के किनारे बोेरे में मिला शव

आफताब फ़ारूक़ी

इलाहाबाद। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मलाक बलऊ गांव में हाईवे के किनारे झाड़ियों में शुक्रवार की सुबह बोरे में शिवकुटी से गायब प्रापर्टी डीलर का शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि अज्ञात अपराधियों ने उसकी हत्या कर दी गई और शव को फेक दिया।

शिवकुटी के तेलियरगंज मेहदौरी कालोनी निवासी वसीम राजा 35वर्ष पुत्र जियाउल हसन प्रापर्टी डीलिंग के कारोबार से जुड़ा था। बताया जा रहा है कि 16 मई की शाम घर से बाइक लेकर तेलियरगंज बाजार गया वहां लगभग नौ बजे औतार टाकिज के समीप अपनी बाइक खड़ी करके कहीं चला गया। वापस जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिवार के लोग उसके मोबइल से सम्पर्क किया। लेकिन उसका मोबाइल बन्द था। इसके बाद परिवार के लोगों इस सम्बन्ध में 17 मई को शिवकुटी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह नवाबगंज के मलाक बलऊ गांव के समीप हाइवे के किनारे झाड़ियों में एक बोरे में शव ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसकी पहचान शुरू कर दिया। शव मिलने की खबर मिलते ही उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे और उसका कपड़ा देखकर पहचान किया। पुलिस कहना है कि हत्या की वजह पुरानी रंजिश लग रही है। हालांकि परिवार के लोगों ने अबतक कोई नामजद तहरीर नहीं दी है।

क्षेत्राधिकारी सोरांव जितेन्द्र गिरी ने बताया कि नवाबगंज के मलाक बलऊ गांव में एक बोरेे में शव पाया गया है। उसकी हत्या कहीं दूसरे स्थान पर की गई है। उसकी पहचान भी हो चुकी है। परिवार के लोगों ने शिवकुटी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराया है। मामले की जांच जारी हे। परिजनों ने बताया कि मृतक के परिवार में पांच भाई, चार बहन में चैथे नम्बर का था। उसके एक पुत्र, एक पुत्री, पत्नी फातिमा और हुसना बेगम का रो.रोकर बुरा हाल है।

aftab farooqui

Recent Posts

केद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया प्रदर्शनकारी बीपीएससी छात्रो का समर्थन, बोले प्रशांत किशोर ‘वो एक सुलझे हुवे व्यक्ति और नेता है’

अनिल कुमार पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रदर्शनकारी बीपीएससी छात्रो का समर्थन किया है।…

49 mins ago

बोले नेतान्याहू ‘हमास जब तक रिहा होने वाले बंधको के नाम घोषित नहीं करता तब तक युद्ध विराम नहीं होगा

आदिल अहमद डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में युद्धविराम…

2 hours ago

वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब….! अतिक्रमण और मार्ग अवरोध के लिए कायम आपके “जलाल” की थोड़ी झलक अपने दफ्तर के पास यहाँ भी दिखा दे…!

शफी उस्मानी संग सबा अंसारी वाराणसी: वाराणसी पुलिस कमिश्नर साहब फिलहाल अतिक्रमण के मुखालिफ अभियान…

23 hours ago

केजरीवाल का दावा ‘आम आदमी पार्टी पर बनी डाक्यूमेंट्री “अनब्रेकेबल” की पुलिस ने रोका स्क्रीनिंग’

आफताब फारुकी डेस्क: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दावा किया कि आम आदमी…

1 day ago