आफताब फ़ारूक़ी
इलाहाबाद। माण्डा थाना क्षेत्र के बरियारी गांव में एक युवक ने गुरूवार की रात अपनी पत्नी की डण्डे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। शुक्रवार की सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
माण्डा के बरियारीपुर गांव निवासी सबिना उर्फ भोला 30 वर्ष को उसके पति शकील पुत्र मुस्तफा ने घरेलू विवाद में गुरूवार की रात डण्डे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। शुक्रवार की सुबह वारदात की जानकारी होते ही परिवार के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दिया। उसकी मौत की खबर मिलते ही मृतका का भाई मैनूदीन निवासी पियरी गांव थाना मझिगंवा मध्य प्रदेश अपने परिवार के साथ पहुंचा और अपने बहनोई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। हत्या की वजह घरेलू कलह बताया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक यमुनापार दीपेन्द्र चैधरी ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है। हत्या की वजह क्या है प्रथम दृष्टया घरेलू विवाद प्रकाश में आया है, लेकिन जंाच पूरी होने के बाद ही पूरा मामला उजागर होगा।
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…
शफी उस्मानी डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर चाकू से हुए हमले के मामले में…
आफताब फारुकी डेस्क: इसराइल और हमास के बीच ग़ज़ा में युद्धविराम समझौते और बंधकों की…
अनिल कुमार पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने प्रदर्शनकारी बीपीएससी छात्रो का समर्थन किया है।…
आदिल अहमद डेस्क: इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा है कि ग़ज़ा में युद्धविराम…