आफताब फारुकी
इलाहाबाद। हण्डिया थाना क्षेत्र में शाहीपुर गांव में निर्माणाधीन मकान में लगे बंगाल के मजदूर ने बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेेकर जांच शुरू कर दिया है।
बंगाल के मुर्शिदबाद जनपद के शक्तिपुर थाना क्षेत्र में गौरीपुर निवासी संजू मण्डल 18वर्ष पुत्र उदरो देव मण्डल चार भाई एक बहन में छोटा था। वह एक वर्ष का था तो उसकी मां की मौत हो गई। उसके पिता ने दूसरी शादी कर ली। परिवार की माली हालत ठीक न होने की वजह से वह मजदूरी करने लगा। बताया जा रहा है कि वह अपने रिस्तेदार बुआ के बेटे पोल्टू मण्डल के साथ एक माहपूर्व इलाहाबाद के हण्डिया थाना क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान में काम करने के लिए आया था। उसके साथ बंगाल के ही रहने वाले राजेश घोष, शुकान्त मण्डल सहित चार पांच लोग यहां रहे रहे थे।
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर गमछे से एक कमरे मेें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही उसके बुआ के बेटे ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। उसके पास से पुलिस को एक सुसाइट नोट भी मिला है। जिसमें उसने खुद को जिम्मेदार मानते हुए आत्महत्या का जिक्र किया है।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…