Categories: Crime

प्रशासनिक लापरवाही से जमीनी रंजिश में चली गोली, आधा दर्जन घायल

आफताब फारुकी

इलाहाबाद। मऊआइमा थाना क्षेत्र के बुआपुर गांव में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद मेें गोली चलने से आधा दर्जन लोग घायल हुए है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल एक महिला को स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय भर्ती कराया है। परिजनों का आरोप है कि राजस्व विभाग ने समय रहते विवाद को हल करा दिया होता तो शायद ऐसी नौबत न आती।

मऊआइमा के बुआपुर गांव के निवासी हाफिज का जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पड़ोसी ग्यासुद्दीन के परिवार से विवाद विगत काफी दिनों से चला रहा है। मामले को लेकर फूलपुर तहसील में थाना दिवस व तहसील दिवस का चक्कर काटने के बाद वाद दाखिल किया है। जमीन को लेकर लगभग पांच माहपूर्व भी दोनो पक्ष में विवाद हुआ था। लेकिन पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं किये। दोनों पक्ष में के खिलाफ शांती भंग का मामला दर्ज कर पूरे प्रकरण को ठण्डे बस्ते में बन्द कर दिया।

उसी जमीन को लेकर शुक्रवार की सुबह हाफिज अहमद का गयासुद्दीन के परिवार से विवाद हो गया। देखते ही देखते दोनो पक्ष लाठी-डण्डा एवं असलहा लेकर भिड़ गए। गोली चलते ही वहां दहशह फैल गई। फायरिंग के दौरान हाफिज अहमद की बहू आलिया बानों 19वर्ष पत्नी मो. आदिल एवं वसीम, मो. जिसान, हाफिज घायल हो गये। वहीं दूसरे पक्ष के लोग भी घायल हुए है। सनसनी खेजवारदात की सूचना पर पुलिस अधीक्षक गंगापार सुनील कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। जहां से आलिया बेगम 19 व एक अन्य की हालत गम्भीर होने की वजह से तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय के लिए भेज दिया गया। तेज बहादुर सप्रू चिकित्सालय से आलिया की हालत नाजुक होने की वजह से उसे स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय के लिए भेज दिया।

घटना के सम्बन्ध में परिजनों ने बताया कि जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर विगत एक वर्ष से विवाद चला आ रहा है। मामले की शिकायत फूलपुर तहसील में जिम्मेदार अधिकारियों से की गई है। लेकिन आजतक जिम्मेदार लेखपाल व कानूनगों खाना पूर्ती कर रहें है और पुलिस भी बचो हटो की स्थिति में रही। जिसके चलते मामला आज फारिंग तक पहुंच गया। शुक्र है कि फायरिंग के दौरान किसी की जान नहीं गई। पुलिस अधीक्षक गंगापार सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर गोली चली है। जिसमें एक महिला सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हुए है। घायलों को उपचार के लिए एसआरएन भेजा गया है। फूलपुर एसडीएम कहना है कि मेरे संज्ञान में ऐसा मामला है नहीं, जमीन विवाद के लिए गोली चली, यह तो पुलिस ही बता सकती है। हालांकि पता चला है कि आवादी की जमीन को लेकर विवाद प्रकाश में आया है।

pnn24.in

Recent Posts

आरजी कर मेडिकल कालेज ट्रेनी डाक्टर का बलात्कार कर क्रूर हत्या करने वाले संजय राय को अदालत ने सुनाया उम्र कैद की सज़ा

ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…

9 mins ago

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

2 hours ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

3 hours ago