आफताब फारुकी
इलाहाबाद। जिले में अलग-अलग स्थानों पर बुधवार की रात एक महिला सहित दो लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरूवार की सुबह सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
पहली घटना हण्डिया के ढोकरी गांव की सीमा देवी 25वर्ष पत्नी शिवकुमार ने बुधवार की रात हुई कहा सुनी से क्षुब्ध होकर घर के अन्दर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरूवार की सुबह जानकारी हुई तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है। उसकी मौत की खबर मिलते ही उसके पिता नन्दलाल निवासी कटहरा थाना हण्डिया एवं उसकी मां उर्मिला सहित मायके वाले भी पहुंचे। उक्त जानकारी देते हुए मृतका के मायके वाले ने बताया कि 6 वर्ष पूर्व उसकी शादी हिन्दू रीति रिवाज से हुई थी। शादी के बाद उसने एक बेटी और एक बेटे को जन्म दिया है। उसका पति प्राइवेट नौकरी करके किसी तरह परिवार का भरण-पोषण करता था। लेकिन बुधवार रात घरेलू कलह से क्षुब्ध होकर उसने आत्महत्या कर ली।
दूसरी घटना झूंसी थाना क्षेत्र के उस्तापुर महमूदाबाद निवासी लाल बहादुर का 18वर्षीय बेटा अभिषेक कतिपय कारणों से क्षुब्ध होकर गुरूवार की सुबह घर के अन्दर रस्सी से गले में फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया। उक्त जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि अभिषेक तीन भाई और दो बहन थे। उसकी मौत के बाद से मां पूनम का रोे-रोकर बुरा हाल हो चुका है।
तारिक खान प्रयागराज: प्रयागराज में लगे महाकुंभ मेला के दौरान बड़ी घटना सामने आई है।…
तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…
मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…
फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…
सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…
ईदुल अमीन डेस्क: एक तरफ हमास के बंधकों की सूची इसराइल को सौंपने के बाद…