मो आफताब फ़ारूक़ी
बिजली समस्या के लिए टोल फ्री नम्बर 1912 पर करें फोन
इलाहाबाद। जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने शहर में बिजली, पानी आदि मूलभूत सुविधाओं की पड़ताल सम्बन्धित अधिकारियों के साथ पूर्व पार्षद एवं पार्षदगणों से शहर की मूलभूत सुविधाओं की जानकारी लेते हुए समस्याओं को जाना और उन्होंने मौके पर ही विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण हेतु निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने विभिन्न क्षेत्रों से आ रही बिजली और पानी की समस्याओं सम्बन्धित अधिकारियों से जवाब तलब किया। उन्होने अधिकारियों से समस्यायें किसी कराण से हो रही है, इस बात की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने गंगा प्रदूषण इकाई के कार्यो द्वारा बिजली, पानी इत्यादि समस्याएं उत्पन्न होने पर उन्होने गंगा प्रदूषण इकाई के महाप्रबंधक से तत्काल फोन से वार्ता की तथा उन्हें शहर में गंगा प्रदूषण इकाई द्वारा कराये जा रहे कार्यों से अवगत कराते हुए जनता की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि गंगा प्रदूषण इकाई कार्यो की खुदाई से पूर्व सम्बन्धित विभागो को सूचित किया करे जिससे शहर की मूलभूत सुविधाओं को किसी प्रकार की क्षति से बचाया जा सके। बैठक में बिजली विभाग के अभियन्ता ने बताया कि रोस्टिंग नही की जा रही है। निर्धारित समय के अनुसार की बिजली की आपूर्ति की जा रही है सिर्फ मेला के कार्यो तथा आपातकालीन कार्यो के मद्देनजर रोस्टिंग की जाती है।
उन्होने बताया कि बिजली विभाग द्वारा टोल फ्री नम्बर 1912 भी जारी किया गया, जिसमें लोग अपनी बिजली से सम्बन्धित शिकायतों को दर्ज करा सकते है। जिलाधिकारी ने शहर में ट्रासफार्मरों की स्थिति की जानकारी ली। उन्होने कहा कि कुम्भ के दृष्टिगत ट्रांसफार्मरों की शिफ्टिंग करायी जा रही है जिसे समय के अन्तर्गत पूरा कर लिया जाय। जिलाधिकारी ने बिजली चोरी रोकने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया कि बिजली चोरी रोकने हेतु अभियान चलाया जाय तथा बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाय। जिलाधिकारी ने गन्दे पानी की समस्याओं के निस्तारण हेतु जल कल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया।
आदिल अहमद डेस्क: रूस ने पहली बार माना है कि यूक्रेन की ओर से किए…
माही अंसारी डेस्क: भारत के जाने-माने उद्योगपति गौतम अदानी और उनके कुछ सहकर्मियों के ख़िलाफ़…
शफी उस्मानी डेस्क: शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भारी हंगामे के बीच लोकसभा और राज्यसभा…
आफताब फारुकी डेस्क: हिजबुल्लाह की इसराइल से चल रही जंग में युद्ध विराम का समझौता…
मो0 कुमेल डेस्क: अडानी समूह के जारी विवाद के बीच तेलंगाना सरकार ने अडानी फाउंडेशन…
तारिक खान डेस्क: शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा में चार मुसलमानों…