Categories: Crime

पूर्व बीडीसी हत्या के आरोपियों को लेकर जगह-जगह छापेमारी

यशपाल सिंह

आजमगढ़. जहानागंज मंदे गांव निवासी पूर्व बीडीसी मुसाफिर राम की हत्या में गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पूरी रात छापेमारी की,मगर एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया पाया। दूसरे दिन भी सीओ सदर मामले की विवेचना करने में जुटे रहे। पुलिस का मानना है कि विवेचना से ही असली हत्यारों तक पहुंचा जा सकता है। जबकि मृत पूर्व बीडीसी के परिजनों में हत्यारोपियों की गिरफ्तारी न होने से जबरदस्त असंतोष है।

जहानागंज थाने के मंदे गांव निवासी 60 वर्षीय मुसाफिर राम पुत्र सोहित राम पूर्व में क्षेत्र पंचायत सदस्य रहा है। उसकी पट्टीदारों से भूमि को लेकर लंबे समय से रंजिश चली आ रही है। वह बुधवार को सुबह पैदल ही मंदे गांव से नहर होते हुए मंदे बाजार में आ रहा था। इस बीच नहर के पास पहुंचते ही बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली मार दी । दो गोली लगते ही मुसाफिर राम की मौत हो गई और हमलावर हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले गए थे। इस पर ग्रामीणों ने हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शव के साथ मंदे बाजार में चक्का जाम कर दिया था। इस पर सीओ सदर अकमल खां ने शीघ्र हत्यारों की गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम समाप्त कराया था।

इस मामले में पुलिस ने गांव के प्रधानपति नौशाद अहमद पुत्र इरशाद के अलावा गांव के कन्हैया यादव पुत्र कुन्नू, आनंद कुमार पुत्र ललीत राम, अभिनासी पुत्र कुन्नू, दुर्ग विजय पुत्र पारस,विजय पुत्र पारस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को हत्या के कुछ ही समय बाद पुलिस ने गांव में छापेमारी कर तीन युवकों को पूछताछ के लिए उठाया था। नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के संबंध में पूछे जाने पर जहानागंज थानाध्यक्ष नदीम अहमद फरीदी ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर नामजद मुकदमा तो दर्ज कर लिया गया है। अभी मामले की सीओ सदर विवेचना कर रहे हैं।

pnn24.in

Recent Posts

सैफ अली खान पर हमला करने वाले की तस्वीर आई सामने, सीढियों से उतरता हुआ सीसीटीवी में कैद

आदिल अहमद डेस्क: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 15 और 16 जनवरी की बीच…

1 day ago

सैफ अली खान पर हमले पर बोले केजरीवाल ‘भाजपा सेलिब्रेटी को सुरक्षा नही दे पा रही तो आम जनता को क्या देगी’

मो0 कुमेल डेस्क: अभिनेता सैफ़ अली ख़ान पर बुधवार रात हुए हमले को लेकर आम…

1 day ago

हमास-इसराइल के बीच युद्ध विराम का हुआ समझौता, गज़ा में ख़ुशी की लहर, तेल अवीव में सडको पर उतरी आवाम

ईदुल अमीन डेस्क: ग़ज़ा में युद्ध विराम और इसराइली बंधकों की रिहाई के लिए इसराइल…

2 days ago

लालू यादव से मुलाकात पर बोले पशुपति पारस ‘उनका मेरा रिश्ता बड़े भाई-छोटे भाई जैसा’

सबा अंसारी डेस्क: बिहार में होने वाले 2025 विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी प्रमुख लालू…

2 days ago