आज़मगढ़-मेहनगर थाने के देवरिया मोड़ के पास बुधवार की रात लगभग 10 बजे ब घटना को अंजाम देने के बाद भागे दो इनामिया बदमाश गुरुवार की भोर में पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गए। जबकि उसके दो अन्य साथी बदमाश पुलिस की घेराबंदी तोड़ कर फरार हो गए। इस दौरान बदमाशों की गोली से एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया। गोली लगने से घायल बदमाशों में एक पर 50 हजार और दूसरे पर 30 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
बुधवार की रात लगभग 10 बजे तीन अज्ञात लुटेरों ने मेहनगर थाने के देवरिया मोड़ के पास से करनेहुआ गांव निवासी सुरेन्द्र प्रताप पुत्र राजमणि की बाइक लूट लिया था। सूचना मिलते ही चेकिंग अभियान चलाया गया। गुरुवार को भोर में चेकिंग अभियान के दौरान तरवा,मेहनाजपुर ,मेहनगर थाने की पुलिस से तरवा थाने के कुर्थिया गांव के पास घिरता देख बदमाश पुलिस बल पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। इस दौरान बदमाशों की गोली लगने से मेहनगर थाने का आरक्षी पवन यादव घायल हो गया।
जवाब में पुलिस ने भी फायर किया। दो युवकों को पैर में गोली लग गई। एक बाइक पर दो युवक वहां से भागने में सफल हो गए। घायल होकर गिरे युवकों की पहचान मेंहनगर के खडक पुर निवासी पवन दूबे के रूप में की गई। उसके नाम 23 मुकदमें दर्ज हैं। उसके ऊपर पुलिस ने 50 हजार का इनाम घोषित किया था। वहीं दूसरे युवक की पहचान चंकी पांडे के रूप में की गई । इसके नाम भी विभिन्न थाना क्षेत्रों में 11 मुकदमें दर्ज हैं। इसके ऊपर 30 हजार का इनाम है। दोनों को पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया ,जहां से दोनों को बनारस के बीएययू रेफर कर दिया गया। डीआईजी विजय भूषण ने बताया कि दोनों के पास से एक बाइक, एक पिस्टल व 315 बोर का तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। फरार हुए दो अन्य बदमाशों की खोज की जा रही है। इस घटना में एक सिपाही पवन यादव भी घायल हो गया है उसका इलाज सदर में चल रहा है।
अजीत शर्मा वाराणसी: वाराणसी में गैंगरेप की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई…
तारिक आज़मी वाराणसी: पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल अपने मातहतो पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश…
तारिक आज़मी वाराणसी: नफरते लाख अपने पाँव पसार रही है। मगर इसी समाज में आज…
तारिक खान डेस्क: कर्नाटक के कोडागू जिले से पांच साल पहले हुई एक महिला की…
शफी उस्मानी वाराणसी: वाराणसी जिले में वक्फ बोर्ड की 1635 संपत्तियों में 406 सरकारी जमीन…
ए0 जावेद वाराणसी: बीती रात लालपुर पांडेयपुर थाना खतरा में एक युवक को गोली मार…