बहराइच। पुलिस अधीक्षक जनपद बहराइच सभाराज द्वारा अवैध कार्य व अपराधो की रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान में टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शबीन्द्र सिंह , व क्षेत्राधिकारी बी.पी.सिह के निर्देशन में थानाध्यक्ष ब्रह्मानन्द सिंह के कुशल नेतृत्व में गठीत टीम को आज दिनांक 19.05.2018 को रात्रि गस्त भ्रमण के दौरान अकिला पुर गांव के पास भट्ठे के पास बलवापुर की तरफ से एक पिकप सफेद रंग की नई जिसके डाले मे कुछ व्यक्ति बैठे थे उक्त वाहन को रोक कर चेक किया वाहन के डाले के अन्दर कुछ सवारी बैठी थी जिसमे एक बालक 1. प्रदीप पुत्र राम गुलाम उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम बसावनबेली थाना खैरीघाट जिला बहराइच 2. लवकुश पुत्र भग्गन निवासी ग्राम मांझा थाना खैरीघाट जिला बहराइच उम्र करीब 10 वर्ष 3. श्यमू पुत्र तीरथ उम्र करीब 8 वर्ष निवासी उपरोक्त बैठे थे जिनसे पूछा गया तो बताया कि ठेकेदार सावन पुत्र पराग निवासी केवल पुर थाना खैरीघाट द्वारा हम लोगो को ईट भट्ठा करनैल गंज गोण्डा पर मजदूरी के लिये ले जा रहे थे डाले मे बैठे अन्य व्यक्तियो से पूछा गया तो उक्त लोगो ने बताया कि हम सभी लोग ठेकेदार सावन के ठेके पर कार्य करने करनैल गंज गोण्डा जा रहे है । और ठेकेदार हम लोगो को छोड़कर इधर उधर हो गया है । उक्त तीनो बच्चे अवयस्क है जिसके सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष द्वारा चाइल्ड हेल्प लाइन -1098 पर सम्पर्क किया गया । उक्त बालको को बाल मजदूरी हेतु ले जाया जा रहा था जिन्हे अवमुक्त कराकर चाइल्ड हेल्प लाइन को नियमानुसार सुपुर्द किया गया । बालको के परिजनो को सूचना दी गयी ।
बरामदगी 03 नाबालिक बच्चेः-
1. प्रदीप पुत्र राम गुलाम उम्र 11 वर्ष निवासी ग्राम बसावनबेली थाना खैरीघाट जिला बहराइच
2. लवकुश पुत्र भग्गन निवासी ग्राम मांझा थाना खैरीघाट जिला बहराइच उम्र करीब 10 वर्ष
3. श्यमू पुत्र तीरथ उम्र करीब 8 वर्ष निवासी उपरोक्त
बरामद करने वाली टीम का विवरणः-
थानाध्याक्ष ब्रह्मानन्द सिंह थाना रामगांव बहराइच
1.उ0नि0 शैलेन्द्र कुमार थाना रामगांव बहराइच
2.का0 सुरेन्द्र कुमार मौर्य थाना रामगाव बहराइच
का0 रोशन प्रसाद थाना रामगांव बहराइच
3.का0 इन्द्र कुमार झा थाना रामगांव बहराइच
का0 यशवन्त कुमार थाना रामगांव बहराइच
4.का0 अरुण प्रताप सिंह थाना रामगांव बहराइच
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…