Categories: UP

युवक पर तेंदुए ने किया हमला गुस्साये ग्रामीणों ने तेन्दुए को पीट पीट कर मार डाला

सुदेश कुमार

बहराइच दिनांक 27.05.2018 को समय करीब 11.30 बजे दिन में ग्राम धोबिहा थाना क्षेत्र रामगांव बहराइच में अचानक एक तेंदुए के आने की सूचना ग्रामीणो द्वारा 100 नम्बर को दी गयी थाना स्थानीय रामगांव पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर वन विभाग के कर्मचारियो के साथ हाँका लगा कर उक्त तेंदुए को गांव की आबादी से दूर किया गया, तदोपरान्त कुछ देर उपरान्त ग्राम सिपाही पुरवा टेपरा में तेंदुए के सेमल के झुर्मुटों में घुसे होने की सूचना प्राप्त हुई यह भी सूचना प्राप्त हुई की ग्रामीणो द्वारा उक्त सेमल के झाडियो में आग लगा दी गयी है

सूचना पर मौके पर पहुंच कर अग्निशमन दस्ते को बुला कर राहत एंव बचाव कार्य किया जा रहा था कि इसी मध्य स्थानीय ग्रामीणो द्वारा चारो तरफ से झाडियो को घेर लिया गया था वन कर्मी व अग्निशमन कर्मी की मदद से राहत एंव बचाव कार्य किया ही जा रहा था कि झाडियो के किनारे से तेंदुआ अचानक निकल कर बाहर आया, तेंदुआ आंशिक रूप से आग से झुलस गया था उपस्थित भीड को हटाने एंव तेंदुए को बचाने का प्रयास वन कर्मियो की मदद से किया जा रहा था कि एकाएक एकत्रित जन समूह द्वारा आक्रोशित होकर तेंदुए के ऊपर लाठी डन्डो से प्रहार किया गया जिससे घायल होकर तेदुआ जमीन पर गिर गया जिसे घायल अवस्था में उपलब्ध संशाधनो से उपचार हेतु वन्य जीव प्रभाग पशु चिकित्सक के पास ले जाया जा रहा था कि रास्ते में उक्त मादा तेंदुए कि मृत्यु हो गयी ।

उक्त संरक्षित वन्य जीव के मृत्यु एंव घटना के सम्बन्ध में वन रक्षक प्रताप सिंह राना बीट प्रभारी रामगांव की तहरीर पर बहराइच के तरफ से थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 126/18 धारा 186 आई0पी0सी0 एंव धारा 9/17/39/50/51/52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम-1972 विरूद्ध कतिपय नामजद एवं 20-25 अज्ञात व्यक्तियो के पंजीकृत किया गया है । घटना को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में लेकर घटना में संलिप्त व्यक्तियो का पता लगा कर उनके विरूद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

aftab farooqui

Recent Posts

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

4 hours ago

भाजपा नेता प्रवेश वर्मा का आरोप ‘केजरीवाल के इशारे पर तीन युवाओं को गाडी से टक्कर मारी गई’

मो0 कुमेल डेस्क: नई दिल्ली सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने…

5 hours ago

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर टिप्पणी करने के प्रकरण में राहुल गाँधी पर दर्ज हुई असम में ऍफ़आईआर

फारुख हुसैन डेस्क: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर असम पुलिस ने एक मामला…

5 hours ago

इसराइल ने जारी किया उन बंधको की लिस्ट जिनको हमास करेगा रिहा

सबा अंसारी डेस्क: इसराइल ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर उन 33 बंधकों के…

6 hours ago