Categories: UP

निराश्रित बालिकाओं को दी गई विधिक जानकारी

अंजनी राय.

बलिया : जनपद न्यायाधीश सुदीप कुमार बनर्जी के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती पूनम कर्नवाल ने राजकीय बालिका गृह निधरिया में निराश्रित बालिकाओं को कुछ जरूरी विधि व कानून की जानकारी दी। शनिवार को वहां आयोजित विधिक साक्षरता दिवस/जागरूकता शिविर में वे सीधे बालिकाओं से रु-ब-रु थीं। आपसी बातचीत में उनकी समस्याएं जानी और उसके हिसाब से उचित नियम कानूनों के बारे में बताया। महिलाओं से संबंधित उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए बालिकाओं से पूछा कि किसी को कोई दिक्कत परेशानी हो तो बताएं, ताकि उसका कानूनी तौर पर निराकरण कराया जा सके। उन्होंने प्रोबेशन अधिकारी एके पांडेय से कहा कि 18 वर्ष से ऊपर की लड़कियों की पत्रावली न्यायालय में प्रस्तुत की जाए ताकि उनके भेजने की कार्यवाही की जा सके। उन्होंने बालिका गृह का निरीक्षण भी किया। हाजिरी रजिस्टर व स्टाक रजिस्टर को देखा। उन्होंने बालिकाओं के ड्रेस व खाने-पीने की भी जानकारी ली। सभी बालिकाओं को फल एवं मिष्ठान का वितरण भी किया ।

जिला प्रोबेशन अधिकारी एके पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बालिका निकेतन में कुल 55 लड़कियां हैं। जिसमें सात मंदबुद्धि की, एक विकलांग, दो मुकबधीर व 45 लड़कियां सीडब्ल्यूसी के अंतर्गत है। जिन लड़कियों का पता मालूम चला है, उन्हें छोड़ने के लिए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

इस अवसर पर प्रभारी अधीक्षका केसरी देवी, राधिका देवी, शशिकांत तिवारी, बाल संरक्षण अधिकारी विनोद सिंह, काउंसलर डीसीपीओ धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सोशल वर्कर रामविलास राम आदि उपस्थित रहे।

pnn24.in

Recent Posts

अजमेर दरगाह मामले पर बोले ओवैसी ‘आखिर भाजपा और आरएसएस वाले मस्जिद दरगाहो को लेकर क्यों इतनी नफरत पैदा कर रहे है’

ईदुल अमीन डेस्क: अजमेर शरीफ़ दरगाह के अंदर शिव मंदिर होने के दावे को लेकर…

21 hours ago