Categories: UP

चना व मसूर क्रय केंद्र का जिलाधिकारी ने लिया जायजा

अंजनी राय.

बलिया : जिलाधिकारी भवानी सिंह खंगारौत ने दौलतपुर में खुले चना व मसूर के क्रय केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वहां किसानों ने भंडारण व सर्वे न होने के कारण अभी खरीद नहीं होने की बात कही। इस पर जिलाधिकारी ने तत्काल सम्बन्धित अधिकारियों से बात कर एकाध दिन के अंदर खरीद शुरू कराने का भरोसा दिलाया।

चना व मसूर का उचित मूल्य किसानों को मिले, इसके लिए नरहीं क्षेत्र के दौलतपुर व बैरिया में क्रय केंद्र खोले गये हैं। लेकिन सर्वे नहीं होने के कारण अभी तेजी से खरीद नहीं हो पा रही है। निरीक्षण के दौरान जब यह बात जिलाधिकारी के संज्ञान में आई तो उन्होंने तत्काल नैफेड के अधिकारी को फोन लगातर तत्काल सर्वे की कार्यवाही कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने उपस्थित किसानों को भरोसा दिलाया कि सर्वे होने के बाद तुरंत खरीद शुरू हो जाएगी। जिलाधिकारी ने गेहूं खरीद से जुड़ी जानकारी लेते हुए प्रभारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

समर्थन मूल्य पर किसानों ने जताई खुशी

मसूर की खेती करने वाले किसानों ने सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर हर्ष जताते हुए कहा कि सिर्फ खरीद शुरू हो जाएगी तो बड़ी राहत मिलेगी। बताया कि फिलहाल मसूर का रेट बाजार में 2800 रूपये प्रति कुंतल चल रहा है। जबकि सरकार 4250 रूपये के रूप में उचित मूल्य दे रही है। किसानों के लिए यह वरदान साबित होगा। जिलाधिकारी ने भी किसानों को भरोसा दिलाया कि एकाध दिन में खरीद शुरू करा दी जाएगी। यह सुन किसानों की खुशी देखने लायक थी। निरीक्षण के दौरान डिप्टी आरएमओ नरेंद्र तिवारी, पीसीएम मैनेजर अरूण आदि मौजूद थे।

pnn24.in

Recent Posts

झांसी: एसएसपी दफ्तर के बाहर दरोगा जी और सिपाही जी ने आपस में किया प्रचंड ढिशुम-ढिशुम, वायरल हुआ वीडियो

सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…

34 mins ago

कूड़े पर मिले नवजात भ्रूण ने खोला राज़ कि इन्स्टाग्राम पर बने नाबालिग दोस्त ने किशोरी को किया था प्रेग्नेट

ईदुल अमीन डेस्क: मायावी दुनिया सोशल मीडिया पर दोस्ती भविष्य के लिए कितनी घातक होती…

2 hours ago

तारिक आज़मी की मोरबतियाँ: पापी पेट का सवाल है साहब, तभी तो उम्र गुज़र गई ज़हर बेचते-बेचते

तारिक आज़मी डेस्क: पेट की आग जब लगती है तो उसको बुझाने के लिए पानी…

21 hours ago