उमेश गुप्ता
3 हजार मिली सरकारी खाली बोरी टीम कर रही जांच, बड़े राज के खुलने की सम्भावना
बिल्थरारोड। एसडीएम राधेश्याम पाठक ने मुखबीर की सूचना पर अपने तहसीलदार यशवन्त राव के साथ क्षेत्र के ग्राम शाहपुर अफगा स्थित मौजा बन्जारीथान में एक राईस मिल के अन्दर अवैध रुप से खाद्यान होने की शिकायत पर मंगलवार की प्रातः छापा मारा, और लगभग 20 लाख रुपये लागत की सैकड़ों क्विंटल गेहू व चावल पकड़ा। आश्चर्य जनक बात तो यह रही कि मौके पर चावल खरीद के पांच बण्डलों सहित लगभग तीन हजार सरकार बोरे भी बरामद हुए। मौके से राईस मिल मालिक अधिकारियों को देख फरार हो गया। इस छापामार कार्यवाही से इस प्रकार के कृत्य करने वालों में हड़कम्प सा मच गया है।
टीम की जांच में राईस मिल के अन्दर ग्राम उधरन के क्रय केन्द्र से सम्बन्धित मार्का से गेहूं की बोरियों में पैकिग की जा रही थी इसमें कितनी बोरिया मशीन से सिलाई की हुयी पायी गयीं।टीम की जांच में प्रयोग की जा रही नई बोरियों को चावल खरीद की बोरिया सावित की गयीं। मौके से राईस मिल व गोदाम के अन्दर से चावल 210 बोरी, धान 50 बोरी, गेहू 200 बोरी मशीन से सिलाई की हुयी, गेहूं 200 बोरी हाथ से सिलाई की हुयी, गेहू 390 बोरी सरकारी बोर में विना सिलाई की हुयी, गेहू पिकप वाहन पर लदा 40 बोरी, मिल के बरामदे में 180 बोरी गेहू हाथ की सिलाई की हुयी व लगभग 3 हजार सरकारी बोरियां खाली मिली जिसमें 2500 बोरी पांच बण्डलों में पैक पायी गयी। एक स्टैंसिल भी बरामद किया गया जिस पर ’’ गेहूं क्रय वर्ष 2018-19 केन्द्र क.क.नि. उधरन को. 3-57-सी-01 वजन 50 केजी‘‘ लिखा हुआ भी बरामद किया गया। इससे साफ जाहिर है कि उधरन के गेहूं क्रय केन्द्र की साजिस शामिल है। मौके पर लोगों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा था कि एक साजिस के तहत सरकारी धन का आराम से बल्दर बांट करने में ब्यापक पैमाने पर यह गोल माल का काम काफी दिनों से चल रहा था एसडीएम पाठक ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल क्षेत्रीय विपणन अधिकारी अत्रीमुनि चैधरी को टीम हेड बनाकर साथ में मार्केटिंग इंस्पेक्टर बिल्थरारोड गौरव कुमार, मार्केटिंग इंस्पेक्टर नगरा दानिश खां, कृषि उत्पादन मण्डी सचिव राजकिशोर यादव, पूर्ति निरीक्षक गुफरान अहमद सहित उभांव थाने की पुलिस को भी बुलाकर विस्तृत रिपोर्ट देने के साथ बैधानिक कार्यवाही करने का आदेश दे दिया था। अब देखना है टीम अंतिम निष्कर्ष पर कहां तक पहुंचकर कौन सी कार्यवाही अमल में लाती है। समाचार लिखे जाने तक कार्यवाही जारी था
तारिक आज़मी डेस्क: बिहार के मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह पर बुधवार को फायरिंग…
शफी उस्मानी डेस्क: सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने बुधवार (22 जनवरी) को…
तारिक खान डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने कल बुधवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर…
अनिल कुमार डेस्क: मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू गिरोह के बीच…
ईदुल अमीन डेस्क: बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए ईडी को…
ईदुल अमीन डेस्क: महाराष्ट्र में एक बड़ी रेल दुर्घटना सिर्फ महज़ एक अफवाह के कारण…