औराई (भदोही)
भदोही जिले के औराई थाना के सहसेपुर ,गोरी गॉव निवासी शेरू उम्र बारह वर्ष पुत्र खटाई भूज व हिमांशु पाण्डे उम्र पंद्रह वर्ष पुत्र गिरिस पांण्डे गोरी सहसेपुर स्नान के लिये चिल्ह थाना छेत्र के भोगॉव गंगा घाट पर गये थे आज सोमवार को सुबह करिब आठ बजे स्नान करते समय दोनों नबालिग यूवक गंगा नदी मे डूब गये। जिसमे से ऐक का शव तत्काल बरामद कर लिया गया तथा दूसरे नाबालिग का शव गोताखोरों के करिब दो घंटे के अथक प्रयास से बरामद हूआ। घटना की जानकारी होते ही दोनो के परिवार मे कोहराम मच गया है व पूरा गॉव शोक की लहर मे डूब गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनो यूवक स्नान करते समय गहरे पानी मे चले गये,और दोनों नाबालिग यूवक गंगा मे समा गये। घटना की सुचना तत्काल चिल्ह पूलिस को दि गयी,मौके पर पहुची पुलीस ने ऐक नाबालिग का शव बरामद कर लिया व दुसरे नाबालिग का शव गोताखोरों के करिब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद बरामद हूआ।
उधर गॉव मे खबर लगते ही पूरा गॉव शोक की लहर मे डूब गया।दोनो लडके काफी मिलनसार थे। उधर जानकारी होते ही पूर्व गृह राज्य मंत्री रंगनाथ मिश्र व कोन ब्लाक प्रमुख आनंद तिवारी भी घटना स्थल पहूच व दोनो परिवार वालों के दूःख की इस घड़ी मे ढांढस बंधाये।
अनिल कुमार पटना: बिहार के पश्चिमी चंपारण ज़िले के एक गांव में कथित तौर पर…
तारिक आज़मी डेस्क: हमास और इसराइल के बीच संघर्ष के दरमियान रविवार को अंततः 15…
फारुख हुसैन डेस्क: आज संभल में नखास थाना इलाके के रायसत्ती पुलिस चौकी में हिरासत…
शफी उस्मानी डेस्क: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक शख्स को ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने…
ईदुल अमीन डेस्क: आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार और हत्या…
सबा अंसारी झांसी: झांसी के एसपी ऑफिस के बाहर ही दरोगा और सिपाही के बीच…